Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, August 18, 2021

Jr NTR ने खरीदी देश की पहली Lamborghini Urus Graphite कार, कीमत सुन उड़ जाएगी नींद!

साउथ इंडियन फिल्‍मों के सुपरस्‍टार जूनियर एनटीआर () के काफ‍िले में अब एक और अल्‍ट्रा लग्‍जरी कार शामिल हो गई है। एसएस राजामौली की फिल्‍म RRR की तैयारियों के बीच जूनियर एनटीआर ने देश की पहली लैम्‍बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्‍सूल (Lamborghini Urus Graphite capsule) कार खरीदी है। ऐक्‍टर ने बेंगलुरु के शोरूम से यह कार खरीदी है, जो उनके घर की शोभा बढ़ा रही है। यह कार निरो नॉक्‍ट‍िस मैटे और अरासिंयो आर्गोस कॉन्‍ट्रास्‍ट कलर में है। लैम्‍बोर्गिनी उर्स और उर्स पीक का प्रीमियर वर्जनरिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदुस्‍तान में लैम्‍बोर्गिनी ने उर्स कैप्‍सूल को प्रीमियर सेग्‍मेंट में लॉन्‍च किया है। यह लैम्‍बोर्गिनी की उर्स (Lamborghini Urus) और उर्स पीक (Lamborghini Urus Peak) का प्रीमियम वर्जन है। लैम्‍बोर्गिनी उर्स और उर्स पीक की एक्‍स-शोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपये है। लेकिन कंपनी ने अभी तक लैम्‍बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्‍सूल की कीमत का आध‍िकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। आंकलन यही है कि यह नई प्रीमियम कार कम से कम 4 से 4.5 करोड़ रुपये की है। महज 12 सेकेंड में 0-200 km/hr की रफ्तारलैम्‍बोर्गिनी की यह लग्‍जरी कार महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इस कार को सिर्फ 12.8 सेकेंड लगते हैं। लैम्‍बोर्गिनी उर्स ग्रेफाइट कैप्‍सूल अध‍िकतम 305 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर फर्राटे भर सकती है। इस एसयूवी कार में तीन टीएफटी स्‍क्रीन्‍स (TFT Screens) लगे होते हैं, जबकि 6 ड्राइविंग मोड्स हैं। 'केबीसी तेलुगू' को होस्‍ट करेंगे जूनियर एनटीआरवर्कफ्रंड पर जूनियर एनटीआर के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्‍ट आया है। वह 'कौन बनेगा करोड़पति तेलुगू' को होस्‍ट करने वाले हैं। इस शो को तेलुगू में Evaro Melo Koteshwarudu कहा जाएगा। जबकि ऐक्‍टर राम चरण इस शो के पहले गेस्‍ट होंगे। 'आरआरआर' में मचाएंगे घमासानइसके अलावा जूनियर एनटीआर 'आरआरआर' फिल्‍म में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारे हैं। यह फिल्‍म 5 अलग-अलग भाषाओं में दनियाभर में रिलीज होगी। बताया जाता है कि फिल्‍म को थ‍िएटर्स के साथ ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर भी रिलीज किए जाने की तैयारी है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y0mIfr

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot