Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, August 19, 2021

अंतरा के बेबी शावर में पति करण बुलानी संग पहुंचीं रिया कपूर, सोनम, खुशी और शनाया भी दिखे साथ

कपूर फैमिली में इन दिनों खुशी का माहौल है। एक तरफ जहां 14 अगस्त के दिन अनिल कपूर (Anil Kapoor) की छोटी बेटी रिया कपूर () अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी (Karan Boolani) के साथ शादी के बंधन में बंधी। जिसमें करीबी दोस्त और फैमिली मेंमबर ही शामिल हो पाए थे। वहीं दूसरी तरफ सोनम कपूर ( Cousin Brother Mohit Marwah wife Antara Motiwala baby shower) के चचरे भाई मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला मारवाह के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाले है।दरअसल मोहित मारवाह और और उनकी पत्नी जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं। बीते बुधवार के दिन मोहित की पत्नी अंतरा मोतीवाला मारवाह का बेबी शॉवर था। जिसमें सोनम कपूर, रिया कपूर, खुशी कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, शनाया कपूर मौजदू थे। सोनम ने अपनी भाभी की बेबी शॉवर की तस्वीर की शेयर अंतरा मोतीवाला मारवाह की बेबी शॉवर की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कपूर्स भाई- बहन का अंदाज देखने लायक है। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंतरा के बेबी शॉवर की कई तस्वीरें शेयर की है। सोनम ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,' खानदान फॉर द गोदभराई ऑफ अंतरा' साथ ही इस गोदभराई के जश्न में जो शामिल नहीं हो पाए जैसे- जाह्नवी कपूर, आहान कपूर, हर्षवर्धन कपूर, सभी को टैग किया है। तस्वीर में दिखा कपूर्स भाई- बहन का जबरदस्त अंदाज सोनम के अलावा खुशी, शनाया और अर्जुन ने भी गोद भराई की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कपूर्स भाई- बहन का अंदाज देखने लायक है। फैन्स भी इन तस्वीरों पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं और वह तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोनम इन दिनों इंडिया में हैं और वह ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी फैमिली के साथ स्पेंड कर रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2W1flaO

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot