बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) रक्षाबंधन () के मौके पर अपने फैन्स को खास अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी हैं। ऐक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा नोट भी लिखा है। ऐश्वर्या ने लिखा,'सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं। अपने भाई-बहनों के साथ समय बिताएं, इस पल को स्पेशल बनाए और सभी भाई- बहन इस पल को एक दूसरे के लिए खास बनाए।' ऐश्वर्या राय बच्चन ने रक्षाबंधन पर शेयर किया पोस्ट रक्षाबंधन के पोस्ट के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने जो तस्वीर शेयर की हैं। उसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना हुआ है । जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन काफी समय बाद मणिरत्नम के साथ उनकी अगली फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में नजर आएंगी। फिल्म में उनका किरदार राजकुमारी नंदिनी और उनकी मां रानी मंदाकिनी देवी की दोहरी भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की बात करें तो यह एक तमिल पीरियड ड्रामा है। फिल्म में विक्रम, कार्थी, जय रवि, जयराम ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा लीड भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'दसवीं' और 'बॉब बिस्वास' है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3B1tO5o

No comments:
Post a Comment