भाई- बहन का प्यारा सा त्योहार रक्षा बंधन 22 अगस्त, रविवार के दिन मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन का त्योहार बाकी दूसरे त्योहारों से बिल्कुल अलग है। यह भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस खास मौके पर दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () की बहन श्वेता सिंह (Shweta Singh) ने भी भाई की याद में थ्रोबैक फोटो के साथ भावुक कर देने वाला पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। श्वेता पोस्ट में लिखती हैं,'लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे Gudia Gulshan'श्वेता के पोस्ट पर फैन्स खूब इमोशनल हो रहे हैं। भाई की याद में श्वेता सिंह ने लिखा इमोशमनल कर देने वाला पोस्ट सुशांत की बहन श्वेता अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐक्टर की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं। पिछले साल भी उन्होंने राखी के दिन कुछ थ्रोबैक तस्वीरों का एक कोलाज शेयर की थी। साथ ही अपने भाई के लिए इमोशनल कर देने वाला पोस्ट भी शेयर किया था। जो खूब वायरल भी हुआ था। श्वेता ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'हैप्पी रक्षाबंधन मेरा स्वीट सा बेबी...जान हम आपको बहुत प्यार करते हैं और करते रहेंगे। आप थे , आप हैं और आप हमेशा हमारी शान रहेंगे' गौरतलब है, सुशांत सिंह राजपूत 14 जुलाई, 2020 को अपने मुंबई वाले बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत की अचानक मौत से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर दुनिया भर के फैन्स काफी हैरान हो गए थे। वह बॉलिवुड के बेहतरीन और वर्सटाइल ऐक्टरों में से एक थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UBv1AD

No comments:
Post a Comment