तालिबान () ने अफगानिस्तान (Afganistan) पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान की हालत पुरी तरह से खराब हो गई है। अफगानिस्तान क हेलमंद प्रांत के रहने वाले सिंगर हबीबुल्लाह शबाब () ने कहा है कि उन्हें सिंगिग में अपना करियर बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बजाय हबीबुल्लाह अब सब्जी बेचने का बिजनस चलाना चाहते हैं। हबीबुल्लाह शबाब ने अश्वका समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा,' मैं अब सॉन्ग गाना नहीं चाहता। मैं सब्जियां बेचने के अपने छोटे बिजनस को आगे बढ़ाना चाहता हूं।' हबीबुल्लाह शबाब अफगानिस्तान के एक मशहूर सिंगर हैं और उनके गानों के वीडियो यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं। अश्वका न्यूज से बात करते हुए हबीबुल्लाह शबाब ने बताया कि देश में तालिबान ने कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान में सिंगर्स की स्थिति दिन पर दिन खराब हो रही है। नए तालिबान शासन से बचने के लिए अफगान नागरिक और विदेशी पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान से भाग गए रहे हैं, जिसकी वजह से काबुल हवाई अड्डे पर लोग इधर- उधर भाग रहे थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि तालिबान के कब्जे के बाद यहां से तमाम कलाकार भाग गए हैं। इससे साफ है कि लोग हुनर की बजाय शांति से जिंदगी जीना चाहते हैं। बता दें , हेलमेंड के लीडिंग आर्टिस्ट और सिंगर हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38iC2cZ

No comments:
Post a Comment