Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, August 26, 2021

इन 17 कंटेस्टेंट्स को भारी पड़ी हाथापाई, Bigg Boss ने किया शो से बाहर

पहले दिन से ही लड़ाई-झगड़ों को लेकर चर्चा में रहे 'बिग बॉस ओटीटी' में हाल ही कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण बिग बॉस ने जीशान खान को घर से बाहर कर दिया। कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के साथ जीशान खान की लड़ाई हो गई। तीनों में खूब हाथापाई हुई, जिसे देख बिग बॉस ने जीशान को सजा देते हुए शो से बाहर (Zeeshan ousted by Bigg Boss) निकालने का फरमान सुना दिया।

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में हाल ही कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और जीशान खान (Zeeshan Khan) के बीच हुई मारपीट के बाद बिग बॉस ने जीशान को शो से बाहर निकाल दिया। जीशान से पहले ऐसे कई और कंटेस्टेंट्स रहे हैं, जिन्हें बिग बॉस ने हाथापाई से लेकर हदें पार करने के लिए शो से निष्कासित कर दिया था।


इन 17 कंटेस्टेंट्स को भारी पड़ी हाथापाई, Bigg Boss ने किया शो से बाहर

पहले दिन से ही लड़ाई-झगड़ों को लेकर चर्चा में रहे 'बिग बॉस ओटीटी' में हाल ही कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण बिग बॉस ने जीशान खान को घर से बाहर कर दिया। कंटेस्टेंट्स प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के साथ जीशान खान की लड़ाई हो गई। तीनों में खूब हाथापाई हुई, जिसे देख बिग बॉस ने जीशान को सजा देते हुए शो से बाहर (Zeeshan ousted by Bigg Boss) निकालने का फरमान सुना दिया।



जीशान खान
जीशान खान

जीशान को 'बिग बॉस' से बाहर किए जाने के बाद से ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है और वो शो को 'पक्षपाती' बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने जब अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ हाथापाई की थी तो उन्हें क्यों बाहर नहीं निकाला गया था? हालांकि इससे पहले लगभग हर सीजन से बिग बॉस ने ऐसे कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया जिन्होंने या तो अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ हाथापाई की या हद पार की।



राहुल महाजन
राहुल महाजन

'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में राहुल महाजन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन उन्हें बिग बॉस ने किसी के साथ मारपीट नहीं बल्कि एक नियम के उल्लंघन के चलते निकाला था। दरअसल 'बिग बॉस 2' में राहुल महाजन, राजा चौधरी, जुल्फी सईद और आशुतोष कौशिक दीवार फांदकर घर से बाहर निकल गए थे। बाद में जब तीनों वापस लौटे तो जहां जुल्फी, राजा चौधरी और आशुतोष कौशिक ने माफी मांग ली, वहीं राहुल महाजन ने इससे इनकार कर दिया। तब राहुल महाजन को बिग बॉस ने शो से बाहर कर दिया था।



केआरके
केआरके

केआरके यानी कमाल आर खान 'बिग बॉस 3' में नजर आए थे और उस दौरान उनकी हर कंटेस्टेंट के साथ खूब लड़ाई भी हुई थी। उस वक्त उनकी डिजाइनर रोहित वर्मा के साथ गंदी लड़ाई हुई थी। तब केआरके ने गुस्से में आकर रोहित पर बोतल उठाकर मारनी चाही, लेकिन वह शमिता शेट्टी को जा लगी। शमिता भी 'बिग बॉस' के उस सीजन की कंटेस्टेंट थी। केआरके का ऐसा बर्ताव देख बिग बॉस ने गुस्से में आकर केआरके को शो से बाहर कर दिया था और कहा था कि वह इस तरह के व्यवहार को बढ़ावा नहीं देना चाहते थे।



डॉली बिंद्रा और समीर सोनी
डॉली बिंद्रा और समीर सोनी

'बिग बॉस' के चौथे सीजन में डॉली बिंद्रा और समीर सोनी को बिग बॉस ने उनके हिंसक बर्ताव के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था। दरअसल श्वेता तिवारी को बचाने के चक्कर में समीर सोनी, डॉली बिंद्रा से भिड़ गए और दोनों के बीच खूब हाथापाई भी हुई। उस मुद्दे पर घर के अंदर ही नहीं बल्कि बाहरी दुनिया में भी खूब बवाल मचा था।



पूजा मिश्रा
पूजा मिश्रा

'बिग बॉस' के पांचवे सीजन में जिस कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने निष्कासित किया था, वह हैं पूजा मिश्रा। पूजा मिश्रा ने बिग बॉस के घर में खूब ड्रामा किया। बात-बात पर चिल्लाने वालीं पूजा मिश्रा से सभी घरवाले परेशान थे। लेकिन जब एक बार लड़ाई के दौरान पूजा मिश्रा ने सिद्धार्थ भारद्वाज को धक्का दिया तो बिग बॉस ने कोई चांस न लेते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।



इमाम सिद्दीकी
इमाम सिद्दीकी

'बिग बॉस' के छठे सीजन में इमाम सिद्धीकी को बिग बॉस ने शो से बाहर कर दिया था। इमाम सिद्दीकी ने उस सीजन में न सिर्फ घरवालों बल्कि होस्ट सलमान खान की नाक में भी दम कर दिया था। कभी वह घर का सामान तोड़ते नजर आते तो कभी अजीबोगरीब मेकअप करके और कपड़े पहनके घरवालों को डरा देते। कई बार तो उन्होंने सलमान के साथ भी बदतमीजी की। इसी बर्ताव के कारण इमाम सिद्दीकी को बिग बॉस ने शो से निकाल दिया था।



कुशाल टंडन
कुशाल टंडन

ऐक्टर कुशाल टंडन को भी बिग बॉस ने सजा सुनाते हुए सातवें सीजन से बीच में ही बाहर कर दिया था। को-कंटेस्टेंट्स तनीषा मुखर्जी और वीजे एंडी के साथ किए गए हिंसक व्यवहार के कारण बिग बॉस ने उन्हें बाहर निकाल दिया था।



एजाज खान
एजाज खान

'बिग बॉस' के आठवें सीजन में ऐक्टर एजाज खान को अली कुली मिर्जा के साथ मारपीट और झगड़े के कारण बाहर कर दिया गया था।



पुनीत इस्सर
पुनीत इस्सर

'बिग बॉस 8' में ही ऐक्टर पुनीत इस्सर को इसलिए बाहर कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने एक टास्क के दौरान को-कंटेस्टेंट आर्य बब्बर पर फोर्स का इस्तेमाल किया था। टास्क के दौरान पुनीत इस्सर ने किसी बात पर नाराज होकर आर्य बब्बर पर अटैक किया और जमीन पर गिरा दिया। इसी कारण पुनीत को बिग बॉस ने शो से निकाल दिया था।



प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा

'बिग बॉस' के 10वें सीजन में प्रियंका जग्गा ने घरवालों के साथ-साथ सलमान खान को भी परेशान कर दिया था। इन दोनों की हरकतों से सलमान इस कदर आगबबूला हो गए थे कि उन्होंने प्रियंका को घर से बाहर निकाल दिया था। उस सीजन के एक एपिसोड में प्रियंका जग्गा ने लोपामुद्रा पर काफी भद्दे कमेंट किए थे। इस पर सलमान ने जब प्रियंका से कहा था कि वह घर में सबसे ज्यादा गालियां देती हैं तो उन्होंने कहा था कि वह और करेंगी। प्रियंका जग्गा की यह बात सुनकर सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने उन्हें शो से बाहर ही कर दिया।



स्वामी ओम
स्वामी ओम

'बिग बॉस 10' में ही स्वामी ओम ने एक ऐसी गंदी हरकत कर दी थी कि मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया था। एक एपिसोड में स्वामी ओम ने एक को-कंटेस्टेंट के ऊपर अपना टॉइलट फेंक दिया था।



जुबैर खान, प्रियांक शर्मा
जुबैर खान, प्रियांक शर्मा

11वें सीजन में जुबैर खान और प्रियांक शर्मा को बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जुबैर खान ने जहां घर के अंदर महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था तो वहीं प्रियांक शर्मा ने लड़ाई के दौरान आकाश ददलानी को धक्का दे दिया था। इस कारण बिग बॉस ने जुबैर खान और प्रियांक शर्मा दोनों को बाहर निकाल दिया था।



शिवांश मिश्रा
शिवांश मिश्रा

'बिग बॉस' के 12वें सीजन से जिस कंटेस्टेंट को घर से बाहर निकाला गया था, आज उसका नाम ऐक्ट्रेस जरीन खान के साथ जोड़ा जा रहा है। यहां हम बात कर रहे हैं शिवांश मिश्रा की। शिवांश मिश्रा पर बिग बॉस में घर के नियमों को न मानने का आरोप लगा था। सजा के तौर पर जब उन्हें बिग बॉस के घर में बनी जेल में भेजा गया तो शिवांश ने इनकार कर दिया। इस पर बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी भी दी थी, लेकिन शिवांश मिश्रा ने शो छोड़ दिया।



मधुरिमा तुली
मधुरिमा तुली

'बिग बॉस 13' में ऐक्ट्रेस मधुरिमा तुली की एक्स-बॉयफ्रेंड और को-कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह के साथ कई बार लड़ाई हुई थी। लेकिन जब मधुरिमा ने विशाल की फ्राइंग पैन से पिटाई की तो बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर कर दिया।



विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

'बिग बॉस 14' में विकास गुप्ता पर कई बार गाज गिरी। एक एपिसोड में जब उन्होंने अर्शी खान को पूल में धक्का दिया तो बिग बॉस ने तुरंत बाहर कर दिया था। हालांकि बाद में विकास गुप्ता की शो में एंट्री हो गई थी। अब 'बिग बॉस ओटीटी' में हिंसक बर्ताव के लिए जीशान खान को बाहर कर दिया गया है। देखना यह होगा कि वह शो में दोबारा एंट्री करते हैं या नहीं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BbLICs

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot