Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, August 16, 2021

BBOTT से बाहर आते ही उर्फी जावेद ने तोड़ी 'एलिमिनेशन' पर चुप्‍पी, फैन्‍स से कही ये बात

'बिग ओटीटी' (Bigg Boss OTT) से इस रविवार शो का पहला एलिमिनेशन हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। कंटेस्टेंट उर्फी जावेद () घर से बेघर हो गईं। उर्फी जावेद के अलावा शमिता शेट्टी-राकेश बापट (Shamita Shetty-Raqesh Bapat) और मूस जट्टाना-निशांत भट्ट (Moose Jattana-Nishant Bhatt) की जोड़ी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई थी। जनता की वोटिंग में जहां निशांत-मूस और शमिता-राकेश की जोड़ी सेफ हो गई, वहीं उर्फी घर से बेघर हो गईं। उर्फी जावेद एलिमिनेशन (Urfi Javed eliminated) के लिए करण जौहर () के मुंह से अपना नाम सुनकर शॉक में रह गईं और वह रो पड़ीं। उन्होंने ज़ीशान खान पर भी खूब गुस्सा निकाला। उर्फी जावेद ने अब घर से बेघर होने के बाद एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम (Urfi Javed Instagram) स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह शो में रहना डिजर्व करती थीं। साथ ही उन्होंने फैन्स के प्यार के लिए भी शुक्रिया कहा है। पढ़ें: 'मैं शो में रहना डिजर्व करती थी' वीडियो में उर्फी जावेद कह रही हैं, 'इतने ढेर सारे प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा। मैं पागल हो रही हूं। इतना प्यार? मुझे एक हफ्ता भी नहीं हुआ था। हर एक मिनट मुझे मेसेज आ रहे हैं। मैं शो में रहना वाकई डिजर्व करती थी।' ज़ीशान के साथ था कनेक्शन, इस कारण टूटा बता दें कि उर्फी जावेद ने जब 'बिग बॉस ओटीटी' में एंट्री की थी, तो उन्होंने ज़ीशान खान () को अपना कनेक्शन बनाया था। चूंकि दोनों पहले से ही काफी अच्छे दोस्त थे, इसलिए उन्होंने एक-दूसरे को अपना कनेक्शन चुना और 'बिग बॉस' के घर में अपना सफर साथ में तय करने का फैसला किया। लेकिन बीच में ही उर्फी और ज़ीशान के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए। दोनों के बीच तब और कभी न भरने वाली दरार आ गई जब बिग बॉस द्वारा दिए गए बजर टास्क के दौरान ज़ीशान ने बज़र दबाकर उर्फी संग अपना कनेक्शन तोड़कर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के साथ जोड़ी बना ली। ज़ीशान के 'मास्टरस्ट्रोक' से उर्फी हुईं बेघर? इस नए कनेक्शन से दिव्या को फायदा हुआ और उर्फी अकेली पड़ गईं। दिव्या अग्रवाल ने घर में सिंगल एंट्री की थी। चूंकि उनका कोई कनेक्शन नहीं था, इसलिए वह शो के पहले दिन ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट थीं। लेकिन ज़ीशान खान के इस स्ट्रोक से दिव्या अग्रवाल बेघर होने से बच गईं और उर्फी जावेद नॉमिनेट हो गईं। चूंकि 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में रहने के लिए कनेक्शन होना बहुत जरूरी है और उर्फी कनेक्शन नहीं बना पाईं, इसलिए वह बेघर हो गईं। उर्फी के बेघर होने से फैन्स नाराज उर्फी जावेद के 'बिग बॉस ओटीटी' से बेघर होने के बाद से उनके फैन्स नाराज हैं और सोशल मीडिया पर रिऐक्ट कर रहे हैं। उनका मानना है कि उर्फी का एलिमिनेशन फेयर नहीं था। देखना यह होगा कि क्या उर्फी जावेद वापस 'बिग बॉस' के घर में एंट्री करेंगी? क्या उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए वापस शो में लाया जाएगा?


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XpVq5r

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot