रणवीर सिंह () टीवी पर 'द बिग पिक्चर' (The Big Picture) क्विज शो से डेब्यू करने जा रहे हैं। अपनी तरह के इस अनूठे गेम शो को लेकर शनिवार को भी घोषणा हो गई थी। रणवीर सिंह इस गेम शो को होस्ट करेंगे। अब खबर है कि इस शो के लिए () ने रणवीर सिंह संग हाथ मिलाया है। जी हां, यह पहला मौका है जब रणवीर और सलमान किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे। वैसे, दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान इस शो को को-होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि वह इस शो के को-प्रड्यूसर होंगे। शो को को-प्रड्यूस करेंगे सलमान खानसलमान खान ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'कलर्स टीवी ऐसे शो के लिए एक परफैक्ट प्लेटफॉर्म है। मैं इस शो को लेकर और रणवीर सिंह को होस्ट के तौर पर देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।' सलमान खान और कलर्स टीवी का पुराना रिश्ता है। वह साल 2011 से लगातार चैनल पर 'बिग बॉस' (Bigg Boss) शो को होस्ट कर रहे हैं। अब यह रिश्ता होस्ट के बाद शो प्रड्यूसर का होने जा रहा है। प्रोमो वीडियो में रणवीर ने दिखाया दम शनिवार को ही 'द बिग पिक्चर' का प्रोमो भी जारी किया गया। इसमें रणवीर सिंह शो के फॉर्मेट को लेकर जानकारी दे रहे हैं। प्रोमो देखकर यही लगता है कि यह गेम शो उन लोगों के लिए खास होने वाला है, जिन्हें 'फिल्मी कीड़ा' है। यानी जो बॉलिवुड की फिल्मों में रचे-बसे हैं। रणवीर शो के परफैक्ट होस्ट भी हैं, क्योंकि वह न सिर्फ जबरदस्त ऐक्टर हैं, बल्कि खुद भी बॉलिवुड फिल्मों के बड़े फैन हैं। टीवी पर डेब्यू के लिए एक्साइटेड हैं रणवीरअपने टीवी डेब्यू को लेकर रणवीर कहते हैं, 'एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं अपनी जर्नी में एक्सपेरिमेंट और कुछ नया तलाशने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहता हूं। भारतीय सिनेमा ने मुझे सब कुछ दिया है। मुझे देश के लोगों से बहुत प्यार मिला है। अब मैं 'कलर्स द बिग पिक्चर' के साथ अपने टेलीविजन डेब्यू के जरिए बेहद अनोखे तरीके से लोगों से जुड़ना चाहता हूं। यह क्विज शो देश की 'अब' की पीढ़ी के हिसाब से है। मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़कर बहुत खुश हूं।' तस्वीरों में छुपे होंगे सवाल, जवाब देने पर मिलेंगे करोड़ों'द बिग पिक्चर' के प्रोमो को देखकर साफ जाहिर है इसमें आने वाले कंटेस्टेंट्स को कुछ तस्वीरें दिखाई जाएंगी, जिसके आधार पर सवाल किए जाएंगे। ये तस्वीरें फिल्मों से होंगी। सही जवाब देने पर करोड़ों रुपये जीतने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर, यह शो कॉन्सेप्ट के हिसाब से न सिर्फ एंटरटेनिंग होने वाला है, बल्कि फिल्मों को लेकर हमारी जानकारी भी बढ़ाने वाला होगा। कम से कम प्रोमो देखकर तो यही लग रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dKCFyU

No comments:
Post a Comment