कुछ दिनों पहले ही ऐक्ट्रेस सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी सर्जरी हुई है और वह कुछ दिनों से अस्पताल में ही भर्ती हैं। उस खबर ने फैन्स के होश उड़ा दिए थे। अब सृष्टि रोड़े अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं और रिकवर कर रही हैं। सृष्टि रोड़े ने अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पेट पर (Srishty Rode shows her stitches) आए टांके दिखा रही हैं। सृष्टि रोड़े ने अब तक यह तो नहीं बताया कि आखिर उनकी सर्जरी किसलिए की गई थी, पर वह अपने इन टांकों को बड़े ही गर्व के साथ दिखाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर सृष्टि रोड़े ने साथ में एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने इन ज़ख्मों पर गर्व है। सृष्टि रोड़े ने लिखा है, 'मैं अभी बेड रेस्ट पर हूं और टांके लगे हुए हैं। परफेक्ट होने की जरूरत नहीं हैं। मुझे अपने इन ज़ख्मों से भी प्यार है। वापसी करने की पुरजोर कोशिश जारी है। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।' सृष्टि रोड़े के इस वीडियो पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं और जल्द ही उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सृष्टि रोड़े ने अस्पताल से सर्जरी () से पहले का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जिसमें वह अस्पताल में मरीज के कपड़ों में बिस्तर पर लेटी हुई दिख रही थीं। वीडियो में सृष्टि ने नीचे लिखा था, 'सर्जरी के लिए जाने से ठीक पहले! 5 दिन हो गए! अभी भी अस्पताल में हूं, लेकिन ठीक हो रही हूं! शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।' प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सृष्टि रोड़े 2018 से ऐक्टिंग से दूर हैं। उस साल वह 'इश्कबाज़' और 'बिग बॉस 12' में नजर आई थीं। सृष्टि रोड़े ने साल 2007 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TwwuId

No comments:
Post a Comment