बॉलिवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार और हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार () का बुधवार, 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। जैसे ही उनके निधन की खबर देश- दुनिया में फैली, कई सितार और राजनेता उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देने लगे। पाकिस्तान ऐक्टर और सिंगर अली जफर () ने भी दिलीप कुमार को याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। हमारे सहयोगी से खास बातचीत में अली ने बताया कि जब मैं दिलीप साहब से पहली बार मिला और उन्हें बताया कि मैं लाहौर से आया हूं। उनकी आंखें चमक उठी थी। दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तानी ऐक्टर अली जफर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। अली जफर ने लिखा, आप हमेशा आने वाली जेनरेशन को प्रेरित करते रहेंगे। एक पवित्र आत्मा। जिनके बोले हुए हर पंक्ति पर एक अलग से अध्याय लिखे जा सकते हैं। एक युग का अंत हुआ है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महान ऐक्टर दिलीप कुमार को याद करते हुए पाकिस्तानी गायक और ऐक्टर अली जफर ने 'ईटाइम्स' से खास बातचीत की। अली कहते हैं,'मैं हमेशा से दिलीप कुमार से मिलना चाहता था, क्योंकि मैं बचपन से ही उनका फैन हूं। जब मुझे पता चला कि दिलीप कुमार 'दादा भाई अकादमी पुरस्कार' समारोह में आने वाले हैं। जहां मुझे सम्मानित किया जा रहा था । ये जानकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था।' अली जफर दिलीप कुमार को याद करते हुए कहते हैं, 'मैं ऑवार्ड लेने से ज्यादा उनसे मिलने के लिए ज्यादा एक्साइटे था। जैसे ही वे अंदर आए, मैं उनके पास गया और उनके पैरों के पास बैठ गया। मैंने उनका आशीर्वाद लिया। आज भी मुझे याद है जब मैंने उन्हें बताया कि मैं लाहौर से हूं तो उनकी आंखें चमक उठीं। उनकी आंखों की चमक और मेरे लिए प्यार देखने लायक थी। जबकि वह उस वक्त बहुत बीमार थे। मैं उसे कभी नहीं भूल सकता।' अली आगे कहते हैं,'दिलीप कुमार जैसे कलाकार बहुत कम ही होते हैं। हम केवल उन्हें देख और सीख सकते हैं।' 'ट्रेजिडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का करियर छह दशक से भी ज्यादा का रहा। उन्होंने अपने करियर में 65 से अधिक फिल्मों में काम किया। 'देवदास' (1955), 'नया दौर' (1957), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दिलीप कुमार ने देश- दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dTaGNR

No comments:
Post a Comment