के पहले सुपरस्टार और 'ट्रेजिडी किंग' के नाम से मशहूर अभिनेता का बुधवार 7 जुलाई 2021 की सुबह निधन ( Passed Away) हो गया। दिलीप कुमार 98 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार ने मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में सुबह 7:30 बजे आखिरी सांसें लीं। उनके निधन से पूरे बॉलिवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार (Dilip Kumar Last Rites) बुधवार को ही मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा। दिलीप कुमार को 7 दिन पहले हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें बीते मंगलवार को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रखा (Dilip Kumar Health) गया। वह इससे 10 दिन पहले ही हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौटे थे। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने मंगलवार को पहले बताया था कि साहब की सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन फिर अचानक बुधवार ऐसी ऐसी खबर आई जिसने बॉलिवुड और देश की नींद उड़ा दी। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उनका जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। उन्होंने साल 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद दिलीप कुमार बॉलिवुड के पहले सुपरस्टार बने और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36hICPP

No comments:
Post a Comment