बॉलिवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार और हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई 2021, बुधवार की सुबह 7.30 निधन हो गया है। वह 98 साल के थे। ऐक्टर के निधन पर पूरा देश और बॉलिवुड शोक में डूबा हुआ है। अमिताभ बच्चन ने कहा, वह ऐक्टर नहीं सिनेमा के संस्थान थे।फैन्स से लेकर बॉलिवुड सेलेब्स तक अपने ऐक्टर के जाने के गम को सोशल मीडिया के जरिए बयां कर रहे हैं। अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि दिलीप कुमार के साथ मेरे कई खास पल हैं। कुछ बेहद निजी हैं और कुछ स्टेज पर। दिमाग से एकदम तैयार था कि वह हमें ऐसे छोड़कर चले जाएंगे। वह एक संस्था थे, एक टाइमलेस ऐक्टर। दिल टूटा गया। सायरा बानो जी के लिए गहरी संवेदना। अक्षय कुमार ने कहा, 'दुनिया में कई हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम ऐक्टरों के लिए वह असली हीरो थे। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। जैकी श्रॉफ ने दी श्रद्धांजलि शक्ति कपूर ने दी श्रद्धांजलि दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए शक्ति कपूर ने कहा, 'दिलीप साहब मुझे बिगड़ैल बच्चा कहते थे। उन्होंने दिलीप साहब से ऐक्टिंग की बारिकियां सिखीं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yv6FXH

No comments:
Post a Comment