बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर () को मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें शनिवार को छुट्टी नहीं मिली। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो () ने बताया कि उनके पति अभी भी आईसीयू में हैं। उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि उन्हें घर लेकर जाए लेकिन हम डॉक्टर्स की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आज छुट्टी नहीं दी जाएगी।' दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी ने शुक्रवार को हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा था, 'उनकी उम्र को देखते हुए परिवार किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहती है। इसलिए उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह आईसीयू में हैं और पहले से ठीक हैं।' बताते चलें कि 98 वर्षीय दिलीप कुमार को जून की शुरुआत में सांस लेने में तकलीफ होने पर इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार को कुछ दिनों तक ऑक्सीजन सपॉर्ट पर भी रखा गया था। बाद में उन्हें 11 जून को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। दिलीप कुमार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'मुगल-ए-आजम', 'देवदास', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' जैसी हिट फिल्में आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। दिलीप कुमार आखिरी बार साल 1998 की फिल्म 'किला' में देखा गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ylrftC

No comments:
Post a Comment