यह साल 2019 की बात है। उस वक्त नेहा कक्कड़ इस कदर डिप्रेशन (Neha Kakkar depression) में आ गई थीं कि खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला ही कर लिया था। तब नेहा ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था, जिसने फैन्स के होश उड़ा दिए थे।नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज इंडिया की टॉप सिंगर्स में शुमार हैं और 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) की जज हैं। आज वह जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की है। पर एक वक्त ऐसा भी था जब नेहा कक्कड़ के मन में खुदकुशी (Neha Kakkar wanted to end life) करने के विचार आने लगे थे। वह अपनी जान देने का मन बना चुकी थीं। (Photos: Instagram@nehakakkar)

यह साल 2019 की बात है। उस वक्त नेहा कक्कड़ इस कदर डिप्रेशन (Neha Kakkar depression) में आ गई थीं कि खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला ही कर लिया था। तब नेहा ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था, जिसने फैन्स के होश उड़ा दिए थे।
2019 का मामला

पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं। दरअसल उस वक्त ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल 10' (Indian Idol 10) कंटेस्टेंट विभोर पाराशर को डेट कर रही हैं। इससे एक साल पहले ही नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हुआ था।
विभोर पाराशर संग लिंक-अप से टूटा दिल

हिमांश कोहली (Himansh Kohli) से ब्रेकअप के दुख से नेहा कक्कड़ उबर भी नहीं पाई थीं कि उनका नाम विभोर पाराशर (Vibhor Parashar) के साथ जोड़ा जाने लगा। नेहा कक्कड़, विभोर पाराशर के साथ म्यूजिक कॉन्सर्ट भी कर रह थीं और इसी से इन अफवाहों को बल मिलने लगा कि नेहा और विभोर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। नेहा उन अफवाहों से इस कदर टूट गईं कि खुदकुशी करने के बारे में सोचने लगीं थीं।
नेहा ने लिखा था-मैं भी किसी की बहन-बेटी

तब इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में नेहा कक्कड़ ने लिखा था, 'यह लिखते वक्त मैं फिजिकली और मेंटली सही स्थिति में नहीं हूं। लेकिन मुझे बोलना था। वो लोग यह तक नहीं सोचते कि मैं भी किसी की बहन या बेटी हूं। मैंने पूरी जिंदगी इतनी कड़ी मेहनत की है और इस बात का पूरा ध्यान रखा कि मैं अपने परिवार को गर्व महसूस करवाऊं। उन लोगों के साथ भी अच्छा करूं जो मेरे परिवार का हिस्सा नहीं हैं। आखिर वो इस तरह की अफवाहें क्यों फैलाते हैं? यह भी नहीं सोचते कि इससे किसी की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा। चाहे वो सिलेब्रिटी ही हो, पर उससे पहले तो इंसान ही है।'
'इतना मत करो कि कोई जान देने की सोचने लगे'

नेहा कक्कड़ ने आगे लिखा था, 'इतना पत्थर दिल होना बंद कीजिए। किसी की पर्सनल लाइफ या उसके कैरेक्टर के बारे में बात करना बंद कीजिए। जज करना, लोगों को शर्मिंदगी महसूस करवाना बंद कीजिए। इस हद तक कुछ भी ऐसा मत करो कि वह इंसान डिप्रेशन में ही चला जाए। अगर आप किसी के पिता या भाई हैं तो क्या अपनी बेटी या बहन के साथ भी ऐसा ही करेंगे? लोगों को इस हद तक बुरा महसूस करवाना बंद कर दो कि वो अपनी जिंदगी ही खत्म करने के बारे में सोचने लगें। जो लोग मेरी परवाह करते हैं, चिंता न करें मैं ठीक हो जाऊंगी। बुरा टाइम है, गुजर जाएगा। मुझे हर हाल में ठीक होना है। लेकिन अगर आप सच में परवाह करते हैं और वाकई कुछ करना चाहते हैं तो इस दुनिया को बदलने की कोशिश करिए। इस तरह की अफवाहें फैलाने से रोकिए। ऐसी खबरों को 'ना' कहें तो लोगों की जिंदगियों को बदतर बना देती हैं।'
डिप्रेशन और सूइसाइड पर नेहा का पोस्ट

2020 में रोहनप्रीत से शादी

हालांकि नेहा कक्कड़ बाद में उस दौर से उबर गईं और 24 अक्टूबर 2020 को सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से शादी कर ली। अब वह अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jD24P3

No comments:
Post a Comment