कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पॉलिटिकल स्टैंड पर चुटकी ली है। बता दें, कंगना अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। कंगना ने लिखा, 'लेकिन यह पत्रकारिता नहीं है। यह हर फील्ड में है, जिस तरह प्रियंका चोपड़ा नैशनलिस्ट से सेक्युलर पपी बन गई हैं। मोदी जी की सबसे बड़ी फैन से उनकी आलोचक और हेटर तक, ये सब जाहिर है। बेसिकली रोटी के लिए दुनिया नाचती है। अपने देश में आजादी तो है। जो करना है करो।' इस वजह से कंगना ने दिया स्टेटमेंट कंगना का यह बयान तब आया जब उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट का ट्वीट देखा। इसमें कथित तौर पर भारत के लिए एक 'ऐंटी-इस्टैब्लिशमेंट' संवाददाता की पोस्ट का जिक्र किया गया था। इन फिल्मों में दिखेंगी कंगनावर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों 'धाकड़' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह एक स्पाइ थ्रिलर है जिसमें कंगना एजेंट अग्नि के रूप में दिखेंगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल अहम रोल में हैं। फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होनी है। इसके अलावा कंगना 'तेजस' और 'थलाइवी' में नजर आएंगी जो कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wiV5NP

No comments:
Post a Comment