शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। भले ही उनके बॉलिवुड डेब्यू में अभी थोड़ा वक्त हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त पॉप्युलैरिटी है। शनाया को बखूबी मालूम है कि इंटरनेट पर कैसे 'आग' लगाई जाती है। वह अक्सर एक से बढ़कर एक फोटोज और डांस वीडियोज शेयर करती हैं। वह बेहतरीन डांसर हैं और इसका सबूत उनके लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें वह कथक करती नजर आ रही हैं। 'पाकीजा' के गाने पर किया परफॉर्म जो वीडियो शनाया ने शेयर किया है, उसमें वह अपनी डांस टीचर के साथ लता मंगेशकर के हिट गाने 'थारे रहियो' पर परफॉर्म कर रही हैं। यह गाना फिल्म 'पाकीजा' का है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'सबसे धैर्यवान और अद्भुत टीचर के साथ प्रैक्टिस सेशन।' लोग बरसा रहे हैं प्यार अब शनाया के फॉलोअर्स और दोस्त उन पर प्यार बरसा रहे हैं। उनकी बेस्ट फ्रेंड नव्या नवेली नंदा, उनकी बेस्टी अनन्या की मां भावना पांडे समेत कई सिलेब्स ने वीडियो पर कॉमेट किया। इसके अलावा फैंस भी कह रहे हैं कि डांस मूव्स लाजवाब हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hdyoGt

No comments:
Post a Comment