बॉलिवुड ऐक्टर () की आने वाली फिल्म '' () इन दिनों चर्चा में है। भले ही अब फरहान ऐक्टर बन गए हों मगर फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने राइटर-डायरेक्टर के तौर शुरूआत की थी। कम ही लोगों को पता है कि एक समय ऐसा था जब फरहान अख्तर ऐक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। केवल यही नहीं उन्होंने '' () जैसी बड़ी फिल्म का ऑफर भी ठुकरा दिया था। डायरेक्टर () ने एक इंटरव्यू में बताया, 'तब फरहान बहुत खुश थे। उनकी पहली फिल्म दिल चाहता है बहुत पसंद की गई थी और वह लक्ष्य को पूरा करने वाले थे। जब मैंने उन्हें ऐक्टिंग करने के लिए कहा तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ था। हालांकि फरहान को रंग दे बसंती की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी। उस समय फरहान खुद के ऐक्टिंग करने के बारे में सोचते भी नहीं थे।' राकेश ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'मैंने फरहान को करण का रोल ऑफर किया था जो बाद में सिद्धार्थ ने निभाया था। तब फरहान को मेरी बात पर लगा था कि आखिर मैं उन्हें ऐक्टिंग करते हुए क्यों देखना चाहता हूं।' फरहान ने 'तूफान' से पहले राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ सुपरहिट फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में भी काम किया है। बता दें कि डायरेक्टर के तौर पर फरहान की पहली फिल्म 'दिल चाहता है' साल 2001 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और आज भी पसंद की जाती है। इसके बाद फरहान ने फिल्म 'लक्ष्य' बनाई थी जिसमें रितिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी। ऐक्टर के तौर पर फरहान ने रॉक ऑन से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने लक बाय चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, भाग मिल्खा भाग, शादी के साइड इफेक्ट्स, दिल धड़कने दो, वजीर, लखनऊ सेंट्रल और द स्काई इज पिंक जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी आने वाली फिल्म 'तूफान' 16 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3e2IsAn

No comments:
Post a Comment