पॉप्युलर टीवी शो 'मोलक्की' () में वीरेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाने वाले ऐक्टर अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) को हाल ही अस्पताल (Amar Upadhyay in hospital) में भर्ती करवाया गया। अमर उपाध्याय का हाल ही चलते- चलते पैर ट्विस्ट हो गया था, जिसके कारण उनका लिगामेंट टिअर हो गया। इसलिए सर्जरी के लिए अमर उपाध्याय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अमर उपाध्याय की सर्जरी (Amar Upadhyay surgery) हो चुकी है और वह रिकवर कर रहे हैं। अमर उपाध्याय ने 'इंडियाटुडे' के साथ बातचीत में अपनी हेल्थ के बारे में बताते हुए कहा, 'दरअसल चलते-चलते मेरा पैर ट्विस्ट हो गया था तो लिगामेंट टिअर हो गया था। मेरे घुटने में पहले से ही प्रॉब्लम थी, लेकिन मैं लॉकडाउन की वजह से उस पर ध्यान नहीं दे पाया। फिर बाद में गोवा में 'मोलक्की' की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। इसके कारण सर्जरी में और भी देरी हो गई। आखिरकार मैंने अब सर्जरी करवाई है और मैं अभी भी अस्पताल में ही हूं।' अमर उपाध्याय ने आगे बताया कि उनकी सर्जरी सही तरह से हो गई और वह एकदम ठीक हैं। इससे 'मोलक्की' में उनके शूट पर भी असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कहानी में उनके किरदार यानी वीरेंद्र प्रताप सिंह को भी टांग में चोट लगी है। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमर उपाध्याय ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत 1993 में टीवी शो 'देख भाई देख' से की थी। जया बच्चन ने स्टारडस्ट मैगजीन में उनकी कुछ तस्वीरें देखने के बाद यह टीवी शो ऑफर किया था। इसके बाद अमर उपाध्याय कुछ और टीवी शोज में दिखे, लेकिन उन्हें पॉप्युलैरिटी 2001 में आए एकता कपूर के शो 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर के रोल से मिली। टीवी के अलावा अमर उपाध्याय ने कुछ फिल्में भी की हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hpeDMo

No comments:
Post a Comment