नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं। दोनों की जोड़ी इतनी खूबसूरत, जिसकी इंडस्ट्री में मिसालें दी जाती हैं। ये सच है कि जहां प्यार होता है वहां तकरार भी और ऐसा इस जोड़ी के साथ भी हुआ। एक वक्त ऐसा आया था जब ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की नजदीकियों को लेकर परेशान रहने लगी थीं नीतू कपूर। नीतू कपूर आज 8 जुलाई 2021 को अपना 62वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। दिल्ली में जन्मीं नीतू कपूर ने केवल 6 साल की उम्र में बॉलिवुड में कदम रख दिया था। फिल्म 'सूरज' के बाद नीतू कपूर की फिल्म आई थी 'दो कलियां' जिसमें ऐक्ट्रेस एक प्यारी सी बच्ची के डबल रोल में थीं। इस फिल्म का गाना 'बच्चे मन के सच्चे' खूब पॉप्युलर हुआ। नीतू कपूर ने बतौर लीड ऐक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत पति ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर की फिल्म 'रिक्शेवाला' से की थी जो साल 1973 में रिलीज़ हुई। साल 1973 से लेकर 2000 के बीच नीतू कपूर और ऋषि ने 92 रोमांटिक फिल्में कीं, जिसमें 'बॉबी' 'दीवाना', 'चांदनी', 'सागर', 'प्रेम रोग', 'हिना' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। लोगों को नीतू के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद आती और पर्दे पर इश्क फरमाते-फरमाते दोनों असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के हो गए। उन्होंने कहा भी था, 'हमने इतनी फिल्मों में साथ काम किया, हम डबल शिफ्ट में काम करते थे...ऐसे में प्यार तो होना ही था।' बात आगे बढ़ी और 22 जनवरी 1980 को ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी हो गई। इसके बाद 40 सालों तक नीतू ने ऋषि कपूर के सिवाय किसी अन्य व्यक्ति के साथ फिल्मों में काम नहीं किया। हालांकि, इनकी शादीशुदा लाइफ में एक वक्त आया जब नीतू कपूर का भरोसा डगमगाने लगा था। इसकी वजह थीं डिंपल कपाड़िया और यह किस्सा खुद ऋषि कपूर ने सुनाया था। दरअसल ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने फिल्म 'बॉबी' से बॉलिवुड डेब्यू किया था और उसी समय से दोनों के बीच डेटिंग की खबरें भी खूब उड़ी थीं। हालांकि, डेब्यू के बाद जल्द ही डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी कर ली, लेकिन करीब 10 साल बाद एक बार फिर से ऋषि कपूर और डिंपल पर्दे पर एकसाथ नजर आए। यह फिल्म थी 'सागर' और इस दौरान नीतू काफी इनसिक्यॉर रहने लगी थीं। ऋषि कपूर ने इसपर चर्चा करते हुए कहा था, 'नीतू ने हमेशा मुझपर भरोसा दिखाया, बस एक बार डरी थीं जब मैंने डिंपल के साथ फिल्म सागर में काम किया। लेकिन उन्हें घबराने की जरूरत नहीं थी, डिंपल मेरी दोस्त थीं। 10 साल बीत चुके थे और वह अपनी शादी के बाद वह दो बच्चों को वह खुद पाल रही थीं और मैं भी दो बच्चों के साथ अपनी लाइफ में सेटल था।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AHaqLF

No comments:
Post a Comment