पिछले दिनों ऐक्टर () को नाबालिग से बलात्कार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद टीवी जगत में हंगामा मच गया था। अब एक और ऐसा मामला सामने आया है और एक टीवी ऐक्टर को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पर्ल वी पुरी की तरह यह ऐक्टर भी () के टीवी सीरियल से जुड़े हुए हैं। खबर है कि '' () जैसे सीरियलों में काम कर चुके ऐक्टर () को छेड़छाड़ के मामले में मलाड ईस्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने लड़की की शिकायत पर प्राचीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 342, 323 और 506(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राचीन ने अपना टीवी डेब्यू 'कसौटी जिंदगी की' से किया था। इस सीरियल में उन्होंने सुब्रतो बसु का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंनने कुछ झुकी पलकें, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे और मात पिता के चरणों में स्वर्ग जैसे कुछ टीवी सीरियलों में काम किया है। हाल के दिनों में प्राचीन यूट्यूब पर आने वाले 'शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग' (SIT) के कारण चर्चा में बने हुए हैं। इसमें वह अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हैं। अभी इस मामले पर प्राचीन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yo1okJ

No comments:
Post a Comment