दिग्गज ऐक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 5 दशक लंबा करियर रहा है और उन्होंने तमाम यंग ऐक्टर्स पर अपना प्रभाव छोड़ा है। अपनी डेब्यू फिल्म से लेकर आखिरी फिल्म तक, उनका योगदान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा रहा है। फिल्मों से रिटायर होने के बाद भी दिलीप कुमार कई कारणों से चर्चा में रहे। 2014 में उनकी ऑटोबायॉग्रफी 'द सब्सटेंस ऐंड द शेडो' रिलीज हुई। इसमें कई चौंकाने वाले और दिलचस्प किस्सों का खुलासा हुआ। नग्न अवस्था मे थी लड़की ऐसा ही एक किस्सा था जब अपनी पहली जॉब के दौरान उनका सामना एक लड़की से हुआ जो नग्न अवस्था में थी। दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कुमार आर्मी कैंटीन में काम किया करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन दिनों कॉर्पोरल की लड़की कुमार के कमरे में आई और उनके बेड पर पूरी तरह से नग्न अवस्था में लेट गई। ठंडे पड़ गए दिलीप कुमार उस किस्से के बारे में दिलीप कुमार ने किताब में बताया कि जब वह कमरे में घुसे और लड़की को देखा तो कुछ सेकंड के लिए ठंडे पड़ गए। उसे देखने के बाद वह तुरंत मैनेजर के केबिन में ये सब बताने गए। चूंकि वह शिकायत के लिए जा रहे थे तो उन्हें गुस्सा, डर सबकुछ लग रहा था। पूलसाइड की ओर लहरा रही थी लड़की दिलीप कुमार लिखते हैं, 'मैं मैनेजर को अपने कमरे में लेकर आया लेकिन तब तक वह जा चुकी थी। मैनेजर ने मुझे देखा और उसी भौहें तन गईं। मैंने उससे मेरे पीछे-पीछे आने को कहा। मुझे लग रहा था कि वह पूलसाइड की तरफ गई होगी। जब हम वहां पहुंचे तो लड़की वहीं थी। वह अपने कपड़ों के बिना पूल के ऊपर उठे हुए बोर्ड पर खड़ी थी और ऐसे लहरा रही थी जैसे वह डांस फ्लोर पर हो।' दिलीप कुमार को मच्योर होने का एहसास कुमार ने कहा कि उस वक्त युवा होने के बाद भी उन्हें काफी मच्योर होने का एहसास हुआ क्योंकि उन्होंने बेहतर ढंग से सिचुएशन हैंडल की। उन्होंने क्लब में बिना मतलब स्पॉटलाइट को इन्वाइट नहीं किया। बता दें, दिलीप कुमार का 7 जुलाई की सुबह निधन हो गया। उन्हें तमाम सिलेब्रिटीज और फैंस ने श्रद्धांजलि दी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yw9Zli

No comments:
Post a Comment