सैफ अली खान () और अर्जुन कपूर () के बाद 'भूत पुलिस' () में जैकलीन फर्नांडिस () का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में जैकलीन का धांसू लुक देखने लायक है। पोस्टर में जैकलिन हाथ में हंटर लिए हुए हैं। जिसे देखने के बाद उनकी तुलना 'हंटर रानी' से की जा रही है साथ ही पोस्टर को बड़े ही मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। लिखा है, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते।' फिल्म में सैफ के साथ यामी गौतम (Yami Gautam), जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) लीड रोल में हैं। पोस्टर में जैकलीन की हाथ में हंटर दिख रहा है। फिल्म में जैकलीन के कैरेक्टर का नाम 'कनिका' है। पोस्टर में इस बात का भी खुलासा किया गया है। फिल्म जल्द ही disney+hotstar vip पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सैफ, विभूति का किरदार निभाएंगे और अर्जुन चिरौंजी नाम के किरदार में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले फिल्म से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक भी (Bhoot Police Poster Controversy) रिलीज किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक नया विवाद शुरू हो गया था। कई यूजर्स इस फिल्म में सैफ के पीछे 'हिंदू संत' को दिखाए जाने पर भड़क गए थे। इन यूजर्स का कहना था कि 'हिंदू धर्म' का अपमान है। सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि फिल्म मेकर्स इस तरह एक बार फिर हिंदू धर्म का मजाक बना रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yxb2l0

No comments:
Post a Comment