Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, July 2, 2021

सिनेमा नहीं खुले, तो पोस्टपोन होगी बेल बॉटम!

पिछले महीने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' के निर्माताओं ने जब इसकी रिलीज डेट 27 जुलाई घोषित की तो हर किसी को उम्मीद लगने लगी थी कि अब सिनेमाघर पटरी पर लौट आएंगे। इसके बाद पंजाब और तेलंगाना जैसे राज्यों में सिनेमाघर खुलने की घोषणा से दूसरे निर्माताओं में भी जोश आ गया। लेकिन अब जुलाई आ जाने पर भी जब यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों के सिनेमा नहीं खुले और मध्य प्रदेश में सिर्फ वैक्सीन लगवाने वालों के लिए सिनेमा खोले गए हैं, तो इसने फिल्मवालों से लेकर सिनमावालों तक के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बेशक हर किसी को उम्मीद थी कि जुलाई से देशभर में सिनेमा खुल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होने से बेल बॉटम की रिलीज पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। रिलीज नहीं हुआ ट्रेलर भले ही 'बेल बॉटम' के निर्माताओं ने इसकी थिएटर में रिलीज 27 जुलाई घोषित कर दी हो, लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि देश के तमाम राज्यों समेत अभी महाराष्ट्र में सिनेमाघर बंद होने के चलते 'बेल बॉटम' की सिनेमाघरों में रिलीज मुश्किल नजर आ रही है। किसी भी फिल्म को रिलीज करने के लिए कम से कम 3-4 हफ्तों का प्रमोशन चाहिए होता है। लेकिन निर्माताओं ने अभी तक इसका ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया है। ऐसे में, जल्दी ही फिल्म को पोस्टपोन करने की घोषणा की जा सकती है। हालांकि बेल बॉटम के निर्माताओं ने इसे सिनेमा के लिए घोषित रिलीज डेट से तीन हफ्ते में ओटीटी पर लाने की भी डील कर ली है। जबकि पहले यह गैप 4 से 8 हफ्तों का होता था। चर्चा तो यह भी है कि इसके लिए निर्माताओं को ओटीटी प्लैटफॉर्म से 30 करोड़ रुपए ज्यादा मिले हैं। दूसरी फिल्में भी इंतजार में पिछले दिनों इस तरह की खबरें आई थीं कि कन्नड़ सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ की फ्रेंचाइजी केजीएफ 2 आने वाले 9 सितंबर को रिलीज हो सकती है। लेकिन फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साफ कर दिया है कि अभी तक रिलीज डेट फाइनल नहीं है। बकौल तरण, 'पिछले दिनों इस तरह की चर्चा थी कि केजीएफ 2 आने वाली 9 सितंबर को रिलीज हो सकती है।' इसके अलावा और भी तमाम तैयार फिल्में रिलीज के लिए इंतजार में हैं। बड़े बजट की दो फिल्में सूर्यवंशी और 83 करीब डेढ़ साल से रिलीज की बाट जोह रही हैं। इनके अलावा अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी और रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है। उधर जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 भी रिलीज डेट के इंतजार में हैं। इसके भी 15 अगस्त को रिलीज होने की चर्चा है। सिनेमा का है इंतजार फिल्मों के भविष्य के बारे में बात करने पर प्रड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, 'बीते महीने जब बेल बॉटम की रिलीज घोषित हुई थी, तब सबको उम्मीद थी कि अब जल्दी ही फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू होगा। यही नहीं 13 अगस्त को सूर्यवंशी और 9 सितंबर को केजीएफ 2 की भी चर्चा थी। लेकिन अभी तक देशभर के सिनेमा नहीं खुलने से बेल बॉटम की भी रिलीज मुश्किल में नजर आ रही है। वैसे भी बेल बॉटम के पहले ही सिनेमा पर रिलीज के तीन हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होने की डील हो चुकी है। अगर ऐसे में यह फिल्म पोस्टपोन होती है, तो यह सीधे ओटीटी पर आ सकती है। इसके अलावा बाकी फिल्में तो तभी रिलीज होंगी, जबकि देशभर के सिनेमा खुल जाएंगे। फिर भले ही वे कुछ प्रतिबंधों के साथ खुलें। अब सब कुछ वैक्सीनेशन पर निर्भर है। अगर वैक्सीनेशन बढ़ता है, तो चीजें जल्द ठीक हो सकती हैं।' वैक्सीनेशन से सुधरेंगी चीजें ज्यादातर फिल्में तभी रिलीज होंगी, जबकि देशभर के सिनेमा खुल जाएंगे। फिर भले ही वे कुछ प्रतिबंधों के साथ खुलें। अब सब कुछ वैक्सीनेशन पर निर्भर है। अगर वैक्सीनेशन बढ़ता है, तो चीजें जल्द ठीक हो सकती हैं।-गिरीश जौहर, प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/367FMgh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot