टीवी शो 'अनुपमां' () फेम () ने नई SUV कार खरीदी है। रूपाली ने इंस्टाग्राम पर पति अश्विन वर्मा और अपनी नई चमचमाती कार के साथ फोटो शेयर की है। रूपाली ने इसके साथ ही देसी प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने का मेसेज भी दिया है। जी हां, रूपाली ने महिंद्रा की थार एसयूवी खरीदी है और फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'इंडियन बनो, इंडियन खरीदो, इंडियन का सपोर्ट करो।' दूसरी ओर, शो में काव्या (Kavya) के कारण की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। फैन्स दे रहे हैं नई कार खरीदने पर बधाई रूपाली और अश्विन अपनी नई-नवेली गाड़ी के साथ फोटो में बहुत खुश नजर आ रहे हैं। रूपाली के इस इंस्टा पोस्ट पर फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। काव्या प्लान कर रही है अपना बच्चावहीं, दूसरी ओर 'अनुपमां' सीरियल में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे अनुपमां की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अनुपमां की दुश्मन बनी काव्या अब अपने बच्चे की प्लानिंग करने वाली है। जी हां, काव्या के मुंह से बच्चे की बात सुनकर वनराज के होश उड़ने वाले हैं। किंजल को हुआ अपनी गलती का अहसासशुक्रवार, 2 जुलाई के एपिसोड में नए ट्विस्ट आने वाले हैं। किंजल और अनुपमां के बीच चल रही अनबन के कारण जहां पूरा घर परेशान है, वहीं वनराज ने अनुपमा से गुजारिश की थी कि वो घर को टूटने से बचा ले। इसी बीच काव्या, शाह परिवार में फूट डालने की कोशिश करेगी। बीते एपिसोड में हमने देखा कि घर में देर से आने के कारण किंजल और अनुपमां के बीच कहासुनी हाती है। अब आगे किंजल को यह अहसास होगा कि उसने उस वक्त ओवररिएक्ट किया था। किंजल मांगेगी माफी, काव्या और वनराज में होगी कहासुनीकिंजल यह समझ जाती है कि अनुपमां और बाकी घरवाले गलत नहीं थे। ऐसे में किंजल अनुपमा से माफी मांगने की तैयारी में है। घरवालों की मदद से किंजल फ्राइड राइस पकाएगी और उसी से सॉरी लिखकर अनुपमा के साथ सारे गिले-शिकवे दूर करेगी। जबकि वनराज और काव्या में भी लड़ाई होगी। काव्या अपने लिए घर से कुछ राशन मांगेगी, जिस कारण बा से उसकी बहस होगी। बा, काव्या से कहेगी कि राशन मंगाना ही था तो उसने इस बारे में पहले बात क्यों नहीं की। वनराज भी इस कारण काव्या को खरी खोटी सुनाते हुए दिखेंगे। काव्या गुस्से में है। लेकिन इस बीच बापूजी आकर सारा मामला संभालते हुए नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AofoMS

No comments:
Post a Comment