'कसौटी जिंदगी के' () और 'शादी मुबारक' (Shaadi Mubarak) जैसे टीवी शोज में नजर आए ऐक्टर प्राचीन चौहान (Pracheen Chauhan) को हाल ही छेड़छाड़ के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उन्हें जमानत भी दे दी गई। इस पूरे घटनाक्रम से प्राचीन चौहान शॉक में हैं। प्राचीन ने खुद पर लगे ( against him)छेड़छाड़ के आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि वह जल्द ही पूरी सच्चाई सबको बताएंगे। बता दें कि हाल ही 22 साल की एक ऐक्ट्रेस ने प्राचीन चौहान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। ऐक्टर के खिलाफ दर्ज शिकायत के मुताबिक, प्राचीन ने 30 जून को अपने घर पर एक पार्टी में ऐक्ट्रेस और उसके दोस्त को इन्वाइट किया और उसे गलत तरीके से छुआ। पुलिस ने ऐक्टर के खिलाफ 354, 342, 323, 502 (2) जैसी धाराओं में केस दर्ज किया। लेकिन प्राचीन चौहान ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। 'स्पॉटबॉय' को दिए इंटरव्यू में प्राचीन चौहान ने इस बारे में कहा, 'मैं इस घटना के बारे में अभी कोई बात नहीं करना चाहता क्योंकि मैं बुरी तरह टूट चुका हूं। इस मामले पर कुछ भी बोलने से पहले मुझे अपने वकील से बात करनी है। बस मैं इतना कह सकता हूं कि मुझे पर लगाया गया यह केस झूठा है। मैं जल्द ही ऑफिशल स्टेटमेंट रिलीज कर असली कहानी बताऊंगा।' पढ़ें: इससे पहले टीवी ऐक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) पर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप लगा, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद पर्ल वी पुरी को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। कुछ दिन पहले ही पर्ल वी पुरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपना दर्द बयां किया था और बताया कि कैसे उन्हें रातोंरात एक अपराधी की तरह महसूस करवाया गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Aw1Uz1

No comments:
Post a Comment