बॉलिवुड के प्रतिभाशाली ऐक्टर्स में से एक राजपाल यादव ( ) ने करियर के 22 साल के पड़ाव पर आकर अपना नाम बदल लिया है। राजपाल यादव ने अपने नाम को बदलने के पीछे कुछ वजहें बताई हैं। राजपाल ने साल 1999 में 'दिल क्या करे' से बॉलिवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। अब उन्होंने अपना नाम बदल लिया है और नए नाम में उन्होंने अपने पिता का नाम भी शामिल किया है। राजपाल यादव अब राजपाल नौरंग याद के नाम से जाने जाएंगे। उम्र के 50वें पड़ाव पर आखिर नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? इसपर राजपाल ने कहा, 'इसकी कोई खास वजह नहीं। मेरे पिता का नाम हमेशा से मेरे पासपोर्ट पर रहा है, बस इसीलिए। अब यह स्क्रीन पर भी नजर आएगा। अपूर्वा व्यास फिल्म और एक वेब सीरीज़ ऑफर की और मुझे लगा कोविड से पहले मैं केवल राजपाल यादव था और अब पूरी दुनिया एक छोटे गांव मे तब्दील हो गई तो जरा मैं भी अपना पूरा नाम यूज़ कर लूं।' उन्होंने बताया कि उनकी ये बातें आनेवाली फिल्म 'Father On Sale' से मिलती-जुलती हैं, जिसमें वह खुद नजर आनेवाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने मेरे पिता का नाम इतने समय में इतना नहीं लिया होगा जितना पिछले कुछ दिनों में। राजपाल यादव ने बॉलिवुड में अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों वेब सीरीज को दौर चल रहा है. लेकिन ऐक्टर ने खुद को इससे दूर रखा था। ETimes से बातचीत में राजपाल यादव ने लिखा था, 'जब आपको दुनिया भर के ऑडियंस से तारीफें मिलती हैं तो ऐसे में अपने टेस्ट को बदलना काफी मुश्किल होता है। और मेरे साथ यह मामला तब से रहा है जब से मैं इलोक्यूश कॉम्पिटिशन, नाटक और फिल्मों में काम करना शुरू किया। इसमें कोई ऐसी बंदिश नहीं होती थी कि यह बच्चों के लिए है या फिर बड़ों के लिए। सच कहूं तो मैं किसी भी हाल में अपने मुंह से गंदी गालियां निकालने में कम्फर्टेबल नहीं हूं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VazmL9

No comments:
Post a Comment