Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, July 7, 2021

'दिलीप साहब किसी और ही मिट्टी के बने हैं', जब सायरा बानो ने खोले थे निजी जिंदगी के कई राज़

बॉलिवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार और हिंदी सिनेमा के 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार दिलीप कुमार () का 7 जुलाई 2021, बुधवार की सुबह 7.30 निधन हो गया है। ऐक्टर के निधन पर पूरा देश और बॉलिवुड शोक में डूबा हुआ है। दिलीप कुमार के जाने के बाद हर किसी के मन में सायरा बानो को लेकर ही ख्याल आ रहा है। दिलीप कुमार जब भी बीमार हुए सायरा उनके साथ साए की तरह बनी रही। दोनों की बीच उम्र का इतना फासला होने के बावजूद दुनिया के सामने उनकी मोहब्बत एक मिसाल रही। दोनों का 55 साल का साथ आज छूट गया। आज इस शोक की घड़ी में हम आपके साथ सायरा बानो और दिलीप कुमार की जिंदगी से जुड़ी से कुछ खास किस्से शेयर करने जा रहे हैं। 'ETimes' को दिए एक इंटरव्यू में सायरा ने कहा था। दिलीप साहब किसी और ही मिट्टी के बने हैं। इंग्लैंड में पली-बढ़ी सायरा बानो का बॉलिवुड से लगाव सायरा बानो बताती हैं कि मैं और मेरे भाई सुल्तान साथ में इंग्लैंड में पढ़ते थे। जब भी हमारी छुट्टियां होती थी, हमारी मां नसीम बानो हमें यूरोप घुमाने ले जाती थीं। हम यूरोप घुमने के बाद सीधा इंडिया आते थे। हर साल हमारी मां हम दोनों भाई- बहन को इंडिया इसलिए लेकर आती थी ताकि हमारी भारतीय संस्कृति से दूरी न बनें और हम यहां कि संस्कृति से हमेशा जुड़े रहें। मैं लंदन में रहती थी, लेकिन बॉलिवुड फिल्मों से मेरा हमेशा लगाव रहा था। दिलीप कुमार को देखते ही कुछ ऐसा था सायरा बानो का हाल सायरा बानो बताती हैं, लंदन में रहते हुए मैंने दिलीप साहब की बहुत सारी फिल्में देखी थी। लेकिन पहली बार उनसं मुंबई के 'महबूब स्टूडियो' में मिली। मुझे याद है कि दिलीप साहब व्हाइट शर्ट, पैंट और चप्पल पहने हुए थे। और उनके बाल हवा में लहरा रहे थे। मुझे उन्हें देखते ही उनकी फिल्म 'नया दौर' का गाना 'उड़े जब- जब जुल्फे तेरी' कानों में सुनाई देने लगे। वह एकदम अलग से ही दिख रहे थे। 12 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार से हो गया था प्यार सायरा बानो बताती हैं,'मैं मदर इंडिया के निर्देशक महबूब खान की पार्टी में मिली थी। उस पार्टी में दिलीप कुमार भी थे। मुझे उन्हें देखते ही प्यार हो गया था। उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल की थी। दिलीप साहब मेरे फैमिली फ्रेंड थे। वह अक्सर हमें अपनी घर की पार्टी या फंक्शन में बुलाते थे। इसी बीच मेरी पहली फिल्म 'जंगली' रिलीज हुई और वह हिट साबित हुई। सायरा बानो कहती हैं, दिलीप कुमार की सुपरहिट फिल्म राम और श्याम के लिए मुझे पहले ऑफर दिया गया था। लेकिन दिलीप साहब ने मना कर दिया। क्योंकि उनका मानना था कि मैं इस फिल्म के लिए बहुत कम उम्र की हूं और मैं दिलीप साहब के साथ बड़े पर्दे पर बहुत कम उम्र की दिखूंगी। साथ ही दिलीप साहब का मानना था कि मैं ऐक्ट्रेस मटेरियल नहीं हूं क्योंकि मैं शांत और शर्मिली स्वभाव की थी। सायरा बानो नहीं दिलीप कुमार ने मुमताज को किया साइन सायरा बानो बताती हैं कि राम और श्याम के लिए दिलीप कुमार ने मुझे रिजेक्ट करके मुमताज को चुना क्योंकि महमूद और मुमताज की जोड़ी उस वक्त की हिट कॉमेडी जोड़ी थी। मुमताज और मेरी उम्र में ज्यादा फर्क नहीं था, लेकिन फिल्म के लिए दिलीप कुमार की पहली पसंद मुमताज थी। बर्थडे पार्टी में दिलीप साहब ने सायरो बानो के लिए कही थी ये बात दिलीप साहब ने 'लीडर' फिल्म में भी मेरी जगह प्रिया राजवंश को कास्ट करना चाहते थे। वहीं दूसरी तरफ मेरा नया घर पाली हिल में बन गया था और यह वहीं इलाका था जहां दिलीप साहब भी रहते थे। मेरी और मेरी पूरी फैमिली दिलीप साहब के फैन थे। मैंने अपने बर्थडे पर घर पर एक पार्टी रखी थी। मेरी मां ने उस पार्टी में दिलीप साहब को भी बुलाया था। दिलीप साहब जब मेरी बर्थडे पार्टी में पहुंचे। उन्होंने कहा- तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो। पार्टी के अगले दिन दिलीप साहब ने मुझे फोन किया और पूछा 'सायरा, बोल रही हैं?'। मैंने जवाब दिया, 'आप मुझे क्यों याद कर रहे हैं? मैं मां को फोन दूं। उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं। मैं आपसे बात करने के लिए फोन किया था और शुक्रिया कहने के लिए आपने इतनी शानदार पार्टी दी थी। आप बहुत खूबसूरत लग रही थीं' दिलीप कुमार ने शादी के लिए इस तरह किया था प्रपोज सायरा आज भी वह दिन को याद करते हुए खिल उठती हैं। दिलीप कुमार ने इस अंदाज में सायरा बानो को शादी के लिए प्रपोज किया था। सायरा बताती हैं, मैं उन दिनों 'प्यार मोहब्बत' और 'झुक गया आसमान' की शूटिंग कर रही थी, और वह चेन्नई में 'राम और श्याम' और 'आदमी' की शूटिंग कर रहे थे। वह पैक-अप के बाद हर शाम मुंबई आते थे। हमारे साथ डिनर करते थे फिर अगली सुबह चेन्नई शूटिंग के लिए चले जाते थे। यह सिलसिला 7 दिनों तक चलता रहा। फिर मुझे लॉन्ग ड्राइव पर ले गए। उसी दौरान अचानक ने उन्होंने मुझसे पूछा 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' मैंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा अब तक कितनी लड़कियों को तुम यह बोल चुके हो। वह हसंने लगे और फिर बोले- मैं समझ सकता हूं। मैंने तुम्हारे साथ काम नहीं किया है, इसलिए तुम मुझसे नाराज हो। मैं क्या करूं, तुम उम्र में बहुत छोटी हो। फिर उन्होंने मेरी दादी से इजाजत मांगी। सुपरस्टार होते हुए भी डाउन- टू- अर्थ व्यक्ति थे सायरा कहती हैं, 'मैं और दिलीप साहब हम दोनों अपने करियर में काफी अच्छे पॉजिशन पर थे। दिलीप साहब जितनी फिल्में कर सकते थे, उन्होंने की और दिलीप साहब को लेकर सबसे खास बात यह थी कि वह सुपरस्टार होते हुए भी बड़े डाउन- टू- अर्थ व्यक्ति थे।' दिलीप साहब की सादगी दिलीप साहब अपने वर्कर की प्लेट से खाना उठाकर खा लेते थे। कभी उन्होंने किसी चीज के लिए नखरे करते नहीं देखा। उन्हें अंडे खाना बहुत पसंद था। उन्हें ठंडा खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। चाय हो या सूप उन्हें गरमा गर्म पीना ही पसंद था। वह बहुत जल्दी किसी पर भी भरोसा कर लेते थे। जिसकी वजह से उन्हें कई बार मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। मैं कभी- कभी गुस्सा भी हो जाती थी कि आप इतनी जल्दी दूसरे पर भरोसा क्यों कर लेते हैे। कभी दूसरों के बारे में बात नहीं करते थे दिलीप साहब कभी भी दूसरों के बारे में बात करना पसंद नहीं करते थे। कभी भी उन्होंने अपनी साथ काम कर रही ऐक्ट्रेसस के बारे में भी एक शब्द मेरे साथ शेयर नहीं की। दिलीप कुमार के प्यार में एक लड़की ने खा ली थी नींद की गोलियां दिलीप साहब को जब लड़कियां घेर लेती थीं तो मुझे बुरा नहीं लगता था। जिस दिन हमारी सगाई हुई थी। उस दिन भी एक लड़की ने नींद की गोलियां खा ली थी। दिलीप साहब को दौड़कर उसके पास जाना पड़ा और उसे समझाना पड़ा कि वह मुझसे प्यार करते हैं। धीरे- धीरे मुझे ऐसी चीजों की आदत सी हो गई थी। मधुबाला के लिए बुरा लगता है सायरा बानो कहती हैं, बेहद कम उम्र में मधुबाला हम सब को छोड़कर चली गईं। मुझे उनके लिए बहुत बुरा लगता है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला के बीच में किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। लेकिन मैंने दोनों के बीच फिर से दोस्ती कराई। वह मुझे छोटी बहन की तरह मानती हैं। मैं उन्हें अक्का कहती हूं। काम के चक्कर में हम दोनों चाय तक साथ नहीं पी पाते थे सायरा बानो कहती हैं, अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद खन्ना मैं एक के बाद एक लगातार फिल्में साइन कर रही थी। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ किया कि मैं लगातार काम करने के चक्कर में अपने पति के साथ बैठकर सुबह की एक कप चाय भी नहीं पी पा रही हूं। दिलीप साहब चाहते थे मैं काम करूं दिलीप साहब ने मुझसे कहा, तुम्हें काम करने से रोकना गलत होगा। तुमने 'शगिरद' में कितना बेहतरीन काम किया है। फिर मनोज कुमार ने दिलीप साहब से कहा, वह चाहते हैं कि मैं 'पूरब और पश्चिम' में उनके साथ काम करूं। उसके बाद महमूद की 'पड़ोसन' के लिए मुझे ऑफर किया गया। दिलीप साहब ने कभी रोका- टोका नहीं सायरा बानो बताती हैं कि दिलीप साहब ने मुझे कभी किसी बात को लेकर रोका टोका नहीं। उन्होंने कभी मुझसे नहीं पूछा कि ये कॉस्ट्यूम क्यों पहना, ये सीन क्यों की। वह मेरे हर चीज को पसंद करते थे। सायरा आगे कहती हैं मुझे याद है कि हमारी शादी की रिसेप्शन पार्टी थी मैं साड़ी और ज्वेलरी पहनकर बाहर निकल रही थी। तभी मुझे दिलीप साहब मुझसे कहते हैं कुछ कमी है। आपको एक बास्केट भी रखनी चाहिए थी ताकि लोगों को पता चले कि आपके पास कितनी ज्वेलरी है। उन्हें मैं सिंपल में ज्यादा अच्छी लगती थी। फिल्मों के लेकर परेशान नहीं होते थे सायरा बानो बताती हैं कि दिलीप कुमार ऐसे व्यक्ति नहीं थे कि वह अपनी फिल्मों को लेकर परेशान रहे। वह जानते थे कि अगर पब्लिक को फिल्म पसंद आई तो सुपरहिट होगी। दिलीप साहब की 'गंगा जमुना' फिल्म मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। दीपिका पादुकोण की स्टाइल है पसंद सायरा बानो बताती हैं कि उन्हें दीपिका पादुकोण की स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद हैं। दीपिका अपने आप को बहुत ही शानदार तरीके से कैरी करती हैं। 'पुकार' का रिमेक बनाना चाहते थे कमाल अमरोही सायरा बानो बताती हैं कि कमाल अमरोही मेरी मां की फिल्म 'पुकार' का रीमेक बनाना चाहते थे, जिसमें मेरी मां ने नूरजहां की भूमिका निभाई थी। सोहराब मोदी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे। वे हमारे घर आए थे और चाहते थे कि फिल्म में दिलीप साहब और मैं नूरजहां और जहांगीर का किरदार निभाए। दिलीप साहब ने उन्हें साफ तौर पर समझाया कि सीनियर ऐक्टर का एक मुकाम होता है और हमारी राय ये है की' 'पुकार' का रीमेक बनाने के चक्कर में, आप इस फिल्म को हाथ ना लगाए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SQ3B9g

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot