'बिग बॉस 15' (Bigg Boss15) को शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के लिए सिलेब्रिटीज को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 15' इस साल जल्दी शुरू होगा और यह 3 महीने के बजाय 6 महीनों तक चलेगा। 'बिग बॉस 15' के लिए बतौर कंटेस्टेंट कई नामों की चर्चा है और उन्हीं में से एक नाम ऐक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) का भी है। 'भाबीजी घर पर हैं!' () में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करने वालीं शुभांगी अत्रे ने हाल ही बताया कि उन्हें सलमान खान के इस रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है। पर क्या वह इसमें हिस्सा लेने के लिए 'भाबीजी घर पर हैं!' को अलिवदा कहेंगी? इस बारे में शुभांगी अत्रे ने बताया, 'मुझे 'बिग बॉस' के अगले सीजन (बिग बॉस 15) के लिए अप्रोच किया गया है। बेशक मैं सलमान (Salman Khan) सर के साथ स्क्रीन शेयर करना पसंद करूंगी, लेकिन मैं अपने शो के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को समझती हूं। मैं बिग बॉस के घर में बंद होने के लिए अपने शो को क्विट करके दर्शकों को नाराज नहीं करना चाहती।' पढ़ें: शुभांगी अत्रे ने आगे बताया कि उनसे हर साल ही 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बारे में सवाल किए जाते हैं और तब उन्होंने 'बिग बॉस' फॉलो करना शुरू कर दिया। शुभांगी ने कहा कि उन्हें यह तो नहीं बता कि बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट के तौर पर कैसा महसूस होता है, पर वह फ्री टाइम में इसे देखना पसंद करती हैं। पढ़ें: वहीं 'बिग बॉस 15' इस बार टीवी से पहले स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म वूट (Voot) पर प्रीमियर किया जाएगा। शो में सिलेब्रिटीज के अलावा कॉमनर्स भी शामिल होंगे। 'बिग बॉस 15' के लिए बतौर कंटेस्टेंट्स कई सिलेब्रिटीज के नामों की चर्चा है, उनमें वरुण सूद, नेहा मार्दा, भूमिका चावला, पार्थ समथान, रिया चक्रवर्ती, सुरभि चंदना, दिशा वकानी और कृष्णा अभिषेक के नामों की चर्चा है। हाल ही ऐक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी बताया कि 'बिग बॉस 15' के लिए उन्हें भी अप्रोच किया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3huDX3D

No comments:
Post a Comment