फैन्स बड़ी ही बेसब्री से 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का इंतजार कर रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी इस सीजन को सलमान खान () होस्ट करेंगे। इस बार का सीजन एकदम हटकर और धमाकेदार होगा, जिनमें कई चौंकाने वाले ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे। 'बिग बॉस 15' अब 3 महीने के बजाय 6 महीनों तक चलेगा और अब इसे टीवी से पहले ओटीटी प्लैटफॉर्म 'वूट' (Voot) पर प्रीमियर किया जाएगा। 6 हफ्ते पहले OTT पर होगा प्रीमियर ओटीटी पर प्रीमियर किए जाने के 6 हफ्ते बाद 'बिग बॉस 15' को कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। खास बात यह है कि इस सीजन के पहले 6 हफ्तों के एपिसोड को फैन्स और दर्शक कहीं भी और कभी भी बैठकर देख सकते हैं। चूंकि 'बिग बॉस 15' को ओटीटी पर प्रीमियर किया जाएगा, इसलिए इसके नाम में भी बदलाव कर दिया गया है। '' के नाम से लॉन्च 'बिग बॉस 15' को इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) के नाम से लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि पिछले सीजन का नाम भी बदलकर 'बिग बॉस 2020' (Bigg Boss 2020) रखा गया था। पढ़ें: पढ़ें: कॉमनर्स के पास होंगी ये पावर्स बता दें कि इस बार 'बिग बॉस 15' यानी 'बिग बॉस ओटीटी' में कई जाने-माने सिलेब्रिटीज के अलावा कॉमनर्स की भी एंट्री होगी। इस बार के सीजन के सिलेब्रिटी कपल्स को भी शामिल किया जाएगा। लेकिन इस बार बड़ा ट्विस्ट है 'जनता फैक्टर' यानी आम आदमी। इस बार 'बिग बॉस 15' में आने वाले कॉमनर्स को कुछ 'अनकॉमन पावर्स' दिए जा रहे हैं। इसके जरिए वो अपनी पसंद के कंटेस्टेंट्स को चुन सकेंगे और उन्हें शो में भी बनाए रखेंगे। इसके अलावा कॉमनर्स के पास पावर होगी कि वो किस कंटेस्टेंट को शो में बनाए रखना चाहते हैं और किसे घर भेजना चाहते हैं। कुल मिलाकर इस बार का सीजन एकदम हटकर और धमाकेदार होगा। पढ़ें: 'बिग बॉस 15' के लिए इन नामों की चर्चा कंटेस्टेंट्स की बात करें तो 'बिग बॉस 15' यानी 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए वरुण सूद (Varun Sood), नेहा मार्दा (Neha Marda), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), पार्थ समथान (Parth Samthaan), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), सुरभि चंदना (Ankita Lokhande), दिशा वकानी (Disha Vakani) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के नामों की चर्चा है। हाल ही ऐक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने भी बताया कि 'बिग बॉस 15' के लिए उन्हें भी अप्रोच किया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hO6ujv

No comments:
Post a Comment