जया प्रदा हाल ही राज बब्बर के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं। उनके साथ ही गुरप्रीत गुग्गी और ऐक्ट्रेस इहाना ढिल्लन भी पहुंचीं। यहां कपिल ने जया और राज बब्बर से कई सारे दिलचस्प सवाल पूछे, जिनका उन्होंने बड़ी ही बेबाकी के साथ जवाब दिया। लेकिन एक सवाल पर जया प्रदा ठिठक गईं और जवाब देने के लिए राज बब्बर से पूछा। दरअसल कपिल शर्मा ने जया प्रदा से पूछा था कि सेट पर ऐसा कौन सा ऐक्टर था जो फ्लर्ट करता था? इस पर जया, राज बब्बर से पूछती हैं-बोलूं? इसके बाद वह खुलासा करती हैं-धरम जी (धर्मेंद्र)। जीतेंद्र बन पहुंचे कृष्णा अभिषेक, जया प्रदा संग खूब नाचे यह सुनकर कपिल शर्मा और अर्चना पूरण सिंह हंसी से लोट-पोट हो जाते हैं और तालिया बजाते हैं। राज बब्बर और जया भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते। इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक, ऐक्टर जीतेंद्र के गेटअप में पहुंचे और जया प्रदा के साथ जमकर डांस किया। कुल मिलाकर यह एपिसोज काफी धमाकेदार होने वाला है। इसे इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा। इन फिल्मों में जया और धर्मेंद्र ने किया साथ काम बता दें कि जया प्रदा ने धर्मेंद्र के साथ 'एलान-ए-जंग', 'फरिश्ते', 'गंगा तेरे देश में', 'इंसाफ कौन करेगा' और 'पापी देवता' समेत कई फिल्में कीं। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2N0wX1z

No comments:
Post a Comment