Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, January 13, 2021

आयशा जुल्का को था बिकीनी से परहेज, लेकिन इन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस ने ऑर्गैज़म सीन को बखूबी निभाया

आयशा जुल्का लंबे समय बाद एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल आयशा ने अपने इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिससे बॉलिवुड में बोल्ड सीन को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। आयशा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर के दौरान एक शानदार फिल्म सिर्फ इसलिए छोड़ दी, क्योंकि उन्हों बोल्ड सीन देना था। बॉलिवुड में कई ऐक्ट्रेसेस ने जबरदस्त बोल्ड सीन दिए हैं।

bollywood actresses have given steamy intimate scenes in films and Ayesha Julka was not ready for bikini scene: आयशा जुल्का ने कहा कि बिकीनी सीन की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी, जबकि बॉलिवुड की कई ऐक्ट्रेसेस ने ऑर्गैजम सीन को बखूबी निभाया है।


आयशा जुल्का को था बिकीनी से परहेज, लेकिन इन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस ने इंटीमेट सीन को बखूबी निभाया

आयशा जुल्का लंबे समय बाद एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल आयशा ने अपने इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिससे बॉलिवुड में बोल्ड सीन को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। आयशा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर के दौरान एक शानदार फिल्म सिर्फ इसलिए छोड़ दी, क्योंकि उन्हों बोल्ड सीन देना था। बॉलिवुड में कई ऐक्ट्रेसेस ने जबरदस्त बोल्ड सीन दिए हैं।



जिन्होंने बोल्ड सीन को बड़ी ही आसानी से कैमरे के सामने जी लिया
जिन्होंने बोल्ड सीन को बड़ी ही आसानी से कैमरे के सामने जी लिया

आयशा जुल्का ने बताया कि रामा नायडू की एक फिल्‍म 'प्रेम कैदी' 1991 में आई थी, जिसे मैंने इसलिए छोड़ी क्‍योंकि मुझे फिल्‍म में बिकीनी में पेश किया जाना था। हालांकि, बॉलिवुड में कई ऐसी ऐक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने बोल्ड सीन की वजह से फिल्में छोड़ दीं और कई ऐसी भी हैं जिन्होंने बोल्ड सीन को बड़ी ही आसानी से कैमरे के सामने जी लिया।

आइए, बात करें उन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसे की, जिन्होंने फिल्मों में जबरदस्त बोल्ड सीन के लिए केवल हामी ही नहीं भरी बल्कि बड़ी ही आसानी से कैमरे के सामने उन्होंने परफॉर्म भी किया। कई ऐक्ट्रेसेस ने ऑर्गैज्म जैसे सीन को भी पर्दे पर खूब जिया है।



स्वरा भास्कर ने ऑर्गैज़म वाला बोल्ड सीन पर्दे पर निभाया
स्वरा भास्कर ने ऑर्गैज़म वाला बोल्ड सीन पर्दे पर निभाया

जब बात फिल्मों में बोल्ड सीन की आती है तो करीना कपूर, सोनम कपूर स्टारर 'वीरे दी वेडिंग' के उस सीन की चर्चा जरूर होती है, जिसमें स्वरा भास्कर ने ऑर्गैज़म वाला बोल्ड सीन पर्दे पर निभाया था। वाइब्रेटर इस्तेमाल को लेकर इस सीन के लिए फिल्म में 'चरम सुख' शब्द का काफी इस्तेमाल किया गया और इसी बोल्ड सीन की वजह से फिल्म काफी विवादों में भी रही। इस फिल्म को लेकर किसी ने स्वरा की तारीफ की तो कई ऐसे थे जिन्होंने इसे चीप और वल्गर बताया। हालांकि, एक इंटरव्यू में स्वरा ने यह स्वीकार किया था कि वह इस सीन को करते वक्त नर्वस थीं औऱ उन्होंने डायरेक्टर शशांक शेखर से कहा था कि इस सीन को ऐसे शूट करें कि वह फनी लगे।



कंगना रनौत और जॉन अब्राहम के इंटीमेट सीन
कंगना रनौत और जॉन अब्राहम के इंटीमेट सीन

'शूटआउट एट वडाला' में जॉन अब्राहम और कंगना रनौत के बीच काफी हॉट केमिस्ट्री नजर आई है। जॉन ने इससे पहले भी 'जिस्म' में इंटीमेट सीन को बड़ी ही ईमानदारी से फिल्माया था। अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए जानी जानेवाली कंगना रनौत और ऐक्टर जॉन अब्राहम ने इस फिल्म के इंटीमेट सीन को बखूबी निभाया था।



ऑर्गैजम वाले सीन को इमोशंस के साथ फिल्माया
ऑर्गैजम वाले सीन को इमोशंस के साथ फिल्माया

सनी लियोनी ने 'रागिनी एसएमएस 2' में अपना बोल्ड अंदाज दिखाकर इंटीमेट सीन में जान फूंक दी थी। इसी फिल्म का गाना 'बेबी डॉल' काफी हिट हुआ था। कहते हैं कि इंटरनैशनल पॉर्न स्टार रह चुकीं सनी लियोनी बोल्ड सीन करने को लेकर डायरेक्टर भूषण पटेल से रिक्वेस्ट की थी कि वे सेट पर ज्यादा लोगों को न रखें। कैमरामैन और कुछ गिने-चुने क्रू के सामने उन्होंने ऑर्गैजम वाले सीन को अपने उसी को-स्टार के साथ काफी इमोशंस के साथ फिल्माया, जिन्होंने उन्हें चैलेंज देते हुए कहा था ऊह... आह..जैसी आवाजें निकालने को परफॉर्मेंस नहीं कहा जा सकता।



विद्या ने दिखाई अपनी बोल्ड इमेज
विद्या ने दिखाई अपनी बोल्ड इमेज

'द डर्डी पिक्चर' में विद्या बालन के ऐसे ही बोल्ड सीन की काफी चर्चा रही थी। विद्या ने इस फिल्म में बोल्ड सीन करने का फैसला लिया था और उन्होंने बिना किसी उलझन के उम्रदराज ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ रोमांटिक सीन किया। इसी फिल्म में विद्या ने इमरान हाशमी और तुषार कपूर के साथ भी रोमांटिक सीन दिए। अपनी बोल्ड इमेज के लिए फेमस रहीं साउथ सिनेमा की सेक्सी सायरन सिल्क स्मिता के रोल को उन्होंने काफी सेंशुअल तरीके से निभाया। इस फिल्म ने विद्या को बेस्ट ऐक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड तक दिला दिया।



बोल्ड सीन को लेकर पाओली काफी चर्चा में रहीं
बोल्ड सीन को लेकर पाओली काफी चर्चा में रहीं

पाओली डैम ने 'हेट स्टोरी 2' से बॉलिवुड में एंट्री मारी और अपनी बोल्ड अदाओं का जादू खूब चलाया। ऑडियंस पाओली के बोल्ड अंदाज पर हैरान थी। इस फिल्म में अपने बोल्ड सीन को लेकर पाओली काफी चर्चा में रहीं।



शिल्पा शुक्ला का 'बीए पास' में लव मेकिंग सीन
शिल्पा शुक्ला का 'बीए पास' में लव मेकिंग सीन

फिल्म 'चक दे इंडिया' में घमंडी और जिद्दी हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाने वाली ऐक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला फिल्म 'बीए पास' में अपने जबरदस्त बोल्ड सीन के लिए भी खूब जानी जाती हैं। शिल्पा ने इस फिल्म में बेड सीन देते हुए जरा भी हिचकिचाहट महसूस नहीं की क्योंकि उनका मानना था कि बॉडी और स्पीच से ही वह अपने किरदार को निभा सकती हैं और यह उस फिल्म के स्क्रिप्ट की डिमांड थी। इसे देखते हुए उन्होंने अपने किरदार को उस ढांचे में ढाल लिया। उन्होंने कहा था, 'मैं जानती थी कि लव मेकिंग सीन लिखे गए हैं लेकिन ये नहीं पता था कि इसे फिल्माया कैसे जाएगा। यह जरूरी था कि मैं खुद पर भरोसा रखूं। फिल्म बीए पास के लिए ये लव मेकिंग सीन इसकी जान थे। हमने सीन और डायलॉग दिए, लेकिन इसमें वास्तविक प्यार दिखाना बेहद जरूरी था।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i7ipIO

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot