Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, January 19, 2021

पिता बनने को लेकर सैफ अली खान बोले- खुशी है कि बूढ़े होने से पहले एक और बेबी का वेलकम करेंगे

बॉलिवुड ऐक्‍टर सैफ अली खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जहां एक तरफ उनकी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'तांडव' लाइमलाइट में है तो वहीं पर्सनल लाइफ में वह पत्‍नी करीना कपूर खान के साथ अपने दूसरे बच्‍चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं।

Saif Ali Khan Opens Up On His Excitement About Being A Father Again: अपने कूल अंदाज के लिए मशहूर सैफ अली खान इन दिनों काफी खुश हैं। इसकी कई वजह हैं।


पिता बनने को लेकर सैफ अली खान बोले- खुशी है कि बूढ़े होने से पहले एक और बेबी का वेलकम करेंगे

बॉलिवुड ऐक्‍टर सैफ अली खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जहां एक तरफ उनकी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'तांडव' लाइमलाइट में है तो वहीं पर्सनल लाइफ में वह पत्‍नी करीना कपूर खान के साथ अपने दूसरे बच्‍चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं।



​सैफ को पसंद हैं बच्‍चे
​सैफ को पसंद हैं बच्‍चे

सैफ अपने परिवार में नए मेंबर का वेलकम करने के लिए काफी एक्‍साइटेड हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं फिर से पिता बनने को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। मुझे बच्‍चे पसंद हैं, मुझे घर पर उनकी खुशी देखना पसंद है। मेरे पास बड़े बच्‍चे हैं जिनके साथ मेरा रिलेशनशिप अलग है क्‍योंकि वे ज्‍यादा मच्‍योर हैं लेकिन मैं खुश हूं कि हमारे बूढ़े होने से पहले हम एक और छोटे बेबी का वेलकम करेंगे।'



​रिलीज होनी हैं कई बड़ी फिल्‍में
​रिलीज होनी हैं कई बड़ी फिल्‍में

अपनी अपकमिंग फिल्‍मों के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं कहीं गिर गया था और फंस गया था। मुझे सच में महसूस होता है कि मैं वहां से बाहर निकला हूं। मैंने काफी मेहनत की है और उम्‍मीद करता हूं कि ये चीजें मुझे अच्‍छा रिजल्‍ट देंगी और मुझे आगे के लिए प्रोत्‍साहित करेंगी। इस साल के आखिर में मैं नए साल के मौके पर वाइन का अच्‍छा ग्‍लास लेकर राहत की सांस लेना चाहता हूं कि चलो, बीता साल अच्‍छा गया।'



​सोशल मीडिया पर करेंगे डेब्‍यू?
​सोशल मीडिया पर करेंगे डेब्‍यू?

सैफ की पत्‍नी करीना कपूर खान ने कुछ समय पहले ही इंस्‍टाग्राम जॉइन किया था। जब सैफ से इस बारे में सवाल किया गया कि सोशल मीडिया पर डेब्‍यू को लेकर उनका क्‍या प्लान है तो ऐक्‍टर ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम। कौन जानता है? इसके बारे में मैं नहीं सोचता हूं। मुझे लगता है कि यह काफी डिस्‍ट्रैक्‍ट करता है और मैं खुद को दूसरे तरीकों से डिस्‍ट्रैक्‍ट करता हूं। मैं पढ़ता हूं, गिटार बजाता हूं लेकिन कौन जानता है कि एक दिन मैं सोशल मीडिया पर आऊंगा। फिलहाल, यह मेरा अजेंडा नहीं है।'



​ये हैं सैफ की आने वाली फिल्‍में
​ये हैं सैफ की आने वाली फिल्‍में

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सैफ के पास कई दिलचस्‍प फिल्‍में हैं। अब वह 'बंटी और बबली 2', प्रभास स्‍टारर 'आदिपुरुष', 'भूत पुलिस' और 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।



saif5
saif5




from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bSb0w7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot