वेटरन ऐक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ भले ही सिल्वर सक्रीन से दूर रहती हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने दोनों बच्चों और कृष्णा श्रॉफ के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के बचपन का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। आयशा श्रॉफ ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। दो सेकंड के इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ आपके चेहरे पर स्माइल ला देंगे। आयशा श्रॉफ ने इसके साथ लिखा, 'मेरा दिन बन गया और ये टाइगरियन द्वारा भेजा गया है।' टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर #AskTiger नाम का एक सेशन रखा था। इस दौरान ऐक्टर ने अपने फैंस द्वारा पूछे गए कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। टाइगर श्रॉफ से एक फैन ने पूछा कि वो किस मार्वल सुपरहीरो का रोल करना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि वह स्पाइडर बनना चाहते हैं। टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रॉजेक्ट हैं। इनमें 'हीरोपंती 2', 'रैंबो' 'गणपतः चैप्टर 1', और 'बागी 4' जैसी फिल्में शामिल हैं। टाइगर श्रॉफ आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3isv3T0

No comments:
Post a Comment