अमिताभ बच्चन लंबे वक्त से ऑडियंस को एंटरटेन करते आ रहे हैं और उनका सफर दशकों बाद भी वैसे का वैसा ही है। अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग से वह आज भी हर किसी का दिल जीत लेते हैं। बिग बी इन दिनों अपने आनेवाले कई प्रॉजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं और इस बीच उन्होंने लेजंडरी बॉक्सर मुहम्मद अली के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस थ्रोब्रैक पिक्चर से उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है। अली थे सबसे तेज इंस्टाग्राम पर अमिताभ ने आइकन के साथ फोटो शेयर किया और पोस्ट पर डी ब्रुक्स को कोट किया। उन्होंने कैप्शन दिया, 'मुहम्मद अली को अपने विरोधी के डिफेंस में ओपनिंग खोजने और उसमें पंच लगाने में 190 मिलीसेकंड्स लगते थे। वह हर किसी से बेहद तेज थे।' सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं अमिताभ बता दें, अमिताभ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव रहनेवाले सिलेब्स में से एक हैं। वह फैंस के साथ अक्सर फोटोज, वीडियोज शेयर करते हैं। यही नहीं, कई बार वह मजेदार पोस्ट्स भी शेयर करते हैं। इन फिल्मों में दिखेंगे बिग बीप्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो बिग बी अब कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगे। इनमें 'ब्रहास्त्र', 'चेहरे', May Day और नाग अश्विन की फिल्म शामिल है जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदारों में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NsUvfK

No comments:
Post a Comment