रंजीत ने फिल्म 1971 में आई फिल्म 'शर्मीली' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में राखी, शशि कपूर, अनिता गुहा, नाज़िर हुसैन और इफ्तेखार जैसे नामी ऐक्टर्स थे। उन दिनों फिल्मों में कोई न कोई रेप सीन जरूर रखा जाता है। या यूं कह लीजिए कि 70-80 के उस दौर की डिमांड थी कि लगभग हर फिल्म ऐसा कोई सीन हो, जिसमें विलन हीरो की मां-बहन या फिर हिरोइन को छेड़े, बदतमीज़ी करे।Ranjeet recalls being thrown out of his house after a scene in 'The Kapil Sharma Show': बॉलिवुड के नामी विलन रहे रंजीत ने कभी सोचा भी नहीं था कि फिल्म 'शर्मीली' में उन्हें जो रोल करने के लिए मिला, उसके कारण उनका परिवार उन्हें घर से ही निकाल देगा। रंजीत ने वह दिलचस्प किस्सा हाल ही 'द कपिल शर्मा शो' में शेयर किया।

रंजीत ने फिल्म 1971 में आई फिल्म 'शर्मीली' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में राखी, शशि कपूर, अनिता गुहा, नाज़िर हुसैन और इफ्तेखार जैसे नामी ऐक्टर्स थे। उन दिनों फिल्मों में कोई न कोई रेप सीन जरूर रखा जाता है। या यूं कह लीजिए कि 70-80 के उस दौर की डिमांड थी कि लगभग हर फिल्म ऐसा कोई सीन हो, जिसमें विलन हीरो की मां-बहन या फिर हिरोइन को छेड़े, बदतमीज़ी करे।
इस सीन पर घर में मच गया था कोहराम

रंजीत को भी उस फिल्म में एक विलन का रोल मिला था। लेकिन एक सीन ने उनके घर पर कोहराम मचा दिया था और उन्हें घर से निकाल दिया गया। रंजीत ने यह किस्सा 'द कपिल शर्मा शो' में बताया। शो में उनके साथ बीते जमाने की स्टार बिंदू और ऐक्टर गुलशन ग्रोवर भी पहुंचे।
पहली पिक्चर देख घर से निकाला, बोले-बाप की नाक कटवा दी

रंजीत ने बताया, 'पहली 'शर्मीली' पिक्चर जब आई तो मुझे घर से ही निकाल दिया। राखी के जो बाल-वाल खींचे, उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी। घरवाले बोले कि ये कोई काम है? कोई मेजर या ऑफिसर या फिर डॉक्टर का रोल करो। बाप की नाक कटवा दी है। अपना कौन सा मुंह लेकर जाएगा अमृतसर?' (सांकेतिक तस्वीर)
प्रीमियर पर सीन देखते ही उबल गए थे घरवाले

रंजीत को ऐसा रिऐक्शन तब मिला, जब उन्होंने घरवालों को अपनी पहली फिल्म दिखाने के लिए प्रीमियर पर बुलाया था। रंजीत इस बात से खुश थे कि उनका परिवार उनकी पहली फिल्म को देखकर बहुत खुश होगा। लेकिन जब सामने स्क्रीन पर रंजीत को ऐक्ट्रेस के साथ जबरदस्ती करते देखा तो घरवाले गुस्से में दनदनाते हुए थिअटर से बाहर आ गए थे।
मां ने कहा था-तुम्हें तो डूब मरना चाहिए, दफा हो जाओ

साल 2018 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में भी रंजीत ने बताया था कि मां ने कैसे उन्हें कहा था कि दफा हो जाओ। वह बोले थे, 'मेरी मां ने कहा-दफा हो जाओ। लड़कियों के कपड़े फाड़ना, इज्जत लूटना..क्या यही सब करते हो?'
घरवालों को समझाने के लिए राखी को साथ ले गए थे रंजीत

तब रंजीत अपने साथ 'शर्मीली' फिल्म की को-स्टार राखी को लेकर गए थे और उन्हें समझाया कि वह तो सिर्फ ऐक्टिंग थी। इससे रंजीत के घरवाले और भी ज्यादा नाराज हो गए।
रंजीत की फिल्मों का आखिरी हिस्सा नहीं देखने देती थीं मां

रंजीत ने बताया था कि उनके परिवारवालों ने फिर कहा, 'तुमने इतनी नाजुक और खूबसूरत लड़की के साथ बदतमीजी की। तुम्हें तो डूब मरना चाहिए।' लेकिन बाद में रंजीत की मां और घरवाले समझ गए कि वह सिर्फ फिल्म का हिस्सा है और ऐक्टिंग है। रंजीत ने कहा था, 'मां फिर समझ गई कि फिल्म में आखिर में मुझे या तो पुलिस पीटती है या फिर साथ ले जाती है। इसलिए वह फिल्मों का आखिरी हिस्सा अपने दोस्तों को नहीं देखने देती थीं।' (फोटो: Twitter@Shemaroo)
ranjeet rape scene kapil show8

from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iCSglj

No comments:
Post a Comment