सैफ अली खान की वेब सीरीज '' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, 'तांडव' के डायलॉग्स और सीन को लेकर दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की है। वेब सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि ऐक्टर जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं। जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। इसी बीच नारद के वेश में मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई रणनीति बना ही लेनी चाहिए।' इस पर जीशान अय्यूब कहते हैं, 'क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?' इसके बाद मंच संचालक कहता है, 'भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं।' 'तांडव' के इस सीन लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आपत्ति जताई है। ट्विटर पर बहुत से लोग से भगवान शिव का इस तरह से रूप दिखाने और भगवान राम के बारे में टिप्पणी करने पर गुस्सा निकाल रहे हैं। अंकिता ठाकुर नाम की एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अली अब्बास तांडव वेब सीरीज के निर्देशक हैं और इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के अजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं। जीशान अय्यूब को मंच पर भगवान शिव के वेश में गाली देते हुए दिखाया है।' एक अन्य यूजर आकाश सिकची ने ट्विटर पर लिखा, 'तांडव मत देखना, यह पूरी तरह से एकतरफा वेब सीरीज है। इसमें जेएनयू (जवाहर लाल नहरू यूनिवर्सिटी) की छवि को बनाने की कोशिश की गई है और इसके अलावा कुछ भी नहीं है। बॉलिवुड उसकी इमेज साफ करने के लिए अभियान चला रहा है।' पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज 'तांडव' में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, डीनो मोरिया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर और गौहर खान सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3svR1ZK

No comments:
Post a Comment