Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, January 15, 2021

हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंचीं सुला वाइनयार्ड्स, अंगूर के बगान में खूब दिए पोज़

हिना खान ने अपने शॉर्ट हॉलिडे के कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सफेद ड्रेस में अंगूर के बगीचे में पोज़ देती नजर आ रही हैं। बता दें कि इस ट्रिप पर वह अकेली नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड औऱ कुछ दोस्त भी थे।

Hina Khan at Sula Vineyards with her boyfriend Rocky Jaiswal: हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई के पास स्थित सुला वाइनयार्ड्स पहुंचीं, जहां उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाई हैं।


हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंचीं सुला वाइनयार्ड्स, अंगूर के बगान में खूब दिए पोज़

हिना खान ने अपने शॉर्ट हॉलिडे के कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सफेद ड्रेस में अंगूर के बगीचे में पोज़ देती नजर आ रही हैं। बता दें कि इस ट्रिप पर वह अकेली नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड औऱ कुछ दोस्त भी थे।



रॉकी जयसवाल ने शेयर की हैं तस्वीरें
रॉकी जयसवाल ने शेयर की हैं तस्वीरें

हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने भी इस आउटिंग की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जिनमें दोनों वहां घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- Better Together यानी साथ भले।



अपना ड्रिंक इंजॉय करती दिख रहीं हिना
अपना ड्रिंक इंजॉय करती दिख रहीं हिना

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस आउटिंग की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अंगूर के बगीचे में अपना ड्रिंक इंजॉय करती दिख रही हैं।



बॉलिवुड में बढ़ा चुकी हैं कदम
बॉलिवुड में बढ़ा चुकी हैं कदम

टीवी इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक है हिना खान। कभी, टीवी की सबसे फेमस और पॉप्युलर बहू रही हिना खान अब फिल्मों में भी अपना कदम बढ़ा चुकी हैं।



सुला वाइनयार्ड्स के अंदर की ढेर सारी तस्वीरें
सुला वाइनयार्ड्स के अंदर की ढेर सारी तस्वीरें

सुला वाइनयार्ड्स के अंदर की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। बता दें कि रॉकी जयसवाल से हिना खान की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी।



'सनसेट, व्यू और वाइन'
'सनसेट, व्यू और वाइन'

सनसेट के समय हिना अंगूर के बगान में इंजॉय करती नजर आईं। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सनसेट, व्यू और वाइन।'



रफेक्ट आउटिंग का नजारा
रफेक्ट आउटिंग का नजारा

हिना खान सफेद ड्रेस के साथ हैट में परफेक्ट आउटिंग पर दिख रही हैं। हिना की इन तस्वीरों से साफ है कि उन्होंने इस खूबसूरत जगह को खूब जमकर इंजॉय किया है।



हिना को आए हुए 12 साल पूरे
हिना को आए हुए 12 साल पूरे

पिछले दिनों हिना को इस इंडस्ट्री में आए 12 साल हो गए और अपनी इस खुशी को उन्होंने अपने फैन्स से भी शेयर किया है।



​हिना ने इस खास मौके पर लिखी कई बातें
​हिना ने इस खास मौके पर लिखी कई बातें

हिना ने इस खास मौके पर लिखा, 'जब पहला मौका मिला तो बहुत खुश थी, लेकिन मैंने कभी ऐसा प्लान नहीं किया था। मैं हमेशा से स्पॉन्टेनियस रही। लेकिन हर कदम पर मैं अगर यह चुन पाई कि मेरे करियर के लिए क्या सही है और क्या गलत, तो इसमें थोड़ी हिम्मत, निरंतरता और प्रतिस्पर्धा की मदद से मैं यह चुन पाई कि मेरे करियर के लिए क्या सही है और क्या गलत।'



प्यार और तारीफों के लिए फैन्स को कहा शुक्रिया
प्यार और तारीफों के लिए फैन्स को कहा शुक्रिया

उन्होंने आगे लिखा, 'आप लोगों के लिए मेरे दिल में जो प्यार और इज्जत है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और न ही मेरे पास शब्द हैं। इस इंडस्ट्री में मेरे 12 साल पूरे हो गए हैं और यह उन प्रॉजेक्ट्स या सफलताओं का जश्न नहीं है जो मैं इतने सालों में कर अचीव कर पाई। बल्कि यह आप सबके प्यार और तारीफों को भी जश्न है। इस हिम्मत और प्यार के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। आप सब इस जश्न को सार्थक बनाते हैं। उम्मीद करती हूं कि आपके साथ मेरा वह स्पेशल कनेक्शन हमेशा रहेगा।'



करियर की शुरुआत 2009 में
करियर की शुरुआत 2009 में

हिना ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शुरू की थी। इस शो में निभाए अक्षरा के किरदार से वह घर-घर मशहूर हो गईं।



हिना की नजर अब साल 2021 पर
हिना की नजर अब साल 2021 पर

हिना की नजर अब साल 2021 पर है और वह अपनी फिल्म 'लाइन्स' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसके बाद उनकी एक शॉर्ट फिल्म भी रिलीज होगी। इस साल हिना कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आएंगी।



कहा-मैं बड़े शोज करना चाहती हूं
कहा-मैं बड़े शोज करना चाहती हूं

वह बोलीं, 'मैं बड़े शोज करना चाहती हूं, अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहती हूं। अच्छे ऐक्टर्स के साथ काम करना चाहती हूं। उम्मीद करती हूं कि इस साल मेरी ये विश पूरी हो जाए और बढ़िया प्रॉजेक्ट्स मिलें।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39ztjTN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot