अपनी अपकमिंग फिल्म 'शकीला' को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने रीसेंटली फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का पोस्टर भी डाला था। इस फिल्म में वह दलित समुदाय के हितों के लिए काम करने वाली पॉलिटिशन के रोल में नजर आएंगी। एक पोस्टर में वह झाड़ू लिए दिखाई दी हैं। यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई। अब ऋचा ने इस बात पर माफी मांगते हुए ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है। ऋचा ने बताया-झाड़ू को सिर्फ प्रॉप समझा ऋचा ने स्टेटमेंट में लिखा है, यह फिल्म मेरे और हम सबके लिए लर्निंग एक्सपीरिएंस है। प्रमोशंस भी इससे अलग नहीं थें। पहला पोस्टर जो रिलीज किया गया, उसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, यह ठीक भी है। मेरे लिए (और मेरी सुविधा संपन्न आंखों के लिए) तो यह सिर्फ एक प्रॉप था, जो कि कई लोगों को दलितों को दर्शाने का घिसा-पिता तरीका लगा। लिखा- मेकर्स को भी गलती का अहसास एक ऐक्टर के तौर पर मुझे पूरी कॉपी हैंडल और हैशटैग्स के साथ जो पोस्ट करना है उसके बारे में बताया जाता है। कहने की जरूरत नहीं कि प्रमोशनल मटीरियल में मेरा कोई रोल नहीं है। ऐसा कहकर मैं मेकर्स पर इल्जाम नहीं लगा रही। उन्होंने गलती का अहसास किया। उन्होंने ऑब्जेक्शनल पोस्टर को तुरंत हटाकर अगले ही नया पोस्टर रिलीज किया। ऋचा ने फिल्म की कहानी को बताया मिशन ऋचा ने लिखा है कि ऐसा करने के पीछे किसी की इंटेंशन गलत नहीं थी। इसके लिए उन्होंने सॉरी भी लिखा है। साथ ही यह भी बताया कि यह फिल्म बहुत प्यार से बनाई गई है। इस कहानी को बताने के पीछे भी उनका मिशन है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oQ0JnI

No comments:
Post a Comment