साल 2020 बॉलिवुड के लिए अब तक का सबसे खराब साल रहा है। इस साल में न तो फिल्मों की शूटिंग हो सकी और न ही तैयार फिल्मों को थिअटर्स में रिलीज किया जा सका। अब सरकारी निर्देशों के साथ थिअटर्स तो खुल गए हैं लेकिन फिल्ममेकर्स के मन में यह संशय है कि दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने आएंगे या नहीं। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि दर्शक एक बार फिर सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार हैं। '' ने बदल दी है लोगों की सोचहाल में 13 जनवरी के दिन तमिल फिल्म 'मास्टर' रिलीज हुई है और यह फिल्म ज्यादातर सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है। इस फिल्म की सफलता के बाद अब डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रड्यूसर्स को एक आशा की किरण नजर आ रही है। कम से कम इतना तो पता चल ही रहा है कि ऑडियंस अब सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार नजर आ रही है। इससे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बॉलिवुड की जिन फिल्मों की रिलीज को टाल दिया गया है उन्हें इस साल रिलीज किया जा सकता है। ये हिंदी फिल्में हैं रिलीज को तैयारहिंदी फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', रणवीर सिंह की '83' और सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' ऐसी फिल्में हैं जो बनकर तैयार हैं लेकिन कोरोना वायरस के कारण रिलीज नहीं की गईं। सलमान की राधे की तो खैर कुछ दिन की शूटिंग बाकी थी लेकिन और की तो रिलीज डेट भी पिछले साल आ गई थी लेकिन इन्हें अभी तक रिलीज नहीं किया जा सका है। वैक्सीन आ गई और बढ़ गई है शोज की संख्या अब 16 जनवरी से भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन भी लगने लगी है और इसके बाद माना जा रहा है कि एक बार फिर से लोग अपनी नॉर्मल जिंदगी पर लौटना शरू कर देंगे। वैसे भले ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज कर दी गई हों लेकिन फिर भी एक बड़ा वर्ग अभी भी बड़े पर्दे पर ही फिल्में देखना पसंद करता है। भले ही अभी सिनेमाघरों को 50 पर्सेंट की क्षमता पर चलाए जाने के निर्देश हों लेकिन अब शोज की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इन बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जा सकता है। होली पर रिलीज होगी 'सूर्यवंशी'? अभी राजस्थान में सिनेमाघर नहीं खोले गए हैं। डिस्ट्रीब्यूटर सुनील बंसल ने उम्मीद जताई है कि 20 जनवरी या 1 फरवरी तक राजस्थान में भी सिनेमाघर खोल दिए जाएंगे। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि होली के हफ्ते में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' रिलीज की जा सकती है। हालांकि अभी भी इस बारे में कुछ कन्फर्म खबर सामने नहीं आ सकी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oPoPPt

No comments:
Post a Comment