मशहूर पंजाबी सिंगर रिलीज हो गया है, जिसमें उनके साथ नजर आ रही हैं संजना सांघी। संजना सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में नजर आ चुकी हैं और इस गाने में वह बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं। संजना ने इस वीडियो से म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा है। गाने में जहां गुरु रंधावा ने अपनी आवाज से जान फूंक दी है, वहीं इसका लिरिक्स सईद कादरी ने तैयार किया है। इस गाने में गुरु रंधावा देश के लिए सर्मपित एक फौजी के किरदार में नजर आ रहे हैं। कहानी उस फौजी की है, जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान लगा देता है, लेकिन प्यार के मामले में उन्हें दर्द मिलता है। इस जांबाज फौजी का प्रेमिका से रिश्ता जुड़ते-जुड़ते रह जाता है और उसे आखिरकार देश की रक्षा के लिए जंग में उतरना होता है। म्यूजिक वीडियो की कहानी हर फैन्स के दिलों को छू रहा। लोग गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो की जमकर तारीफें कर रहे। गुरु रंधावा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35F4c10

No comments:
Post a Comment