बॉलिवुड ऐक्टर इस समय अपनी एक फिल्म की शूटिंग की सिलसिले में दिल्ली में हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर दिल्ली की कड़केदार सर्दी में का त्योहार मनाया है। ऐक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि लव रजंन की इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर लोहड़ी के जश्न में शामिल हुए हैं। वह मास्क लगाकर आग जलाते नजर आ रहे हैं और उसमें अनाज चढ़ाते दिख रहे हैं। वहीं, वीडियो में ढोल बज रहे हैं। रणबीर कपूर के साथ और भी लोग लोहड़ी मनाते दिखे। रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हो सकती है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म में वह पहली आलिया भट्ट के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म के अलावा रणबीर कूपर फिल्म 'शमशेरा' में नजर आएंगे। बीते दिनों रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट के साथ की अपनी शादी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोरोना महामारी वाली दिक्कत न होती तो शायद वे शादी के बंधन में बंध चुके होते। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अपनी लाइफ में इस लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XH8ss9

No comments:
Post a Comment