कंगना रनौत ने बीती रात का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बर्थडे का जश्न मनाती दिख रही हैं। मौका था उनकी फिल्म 'धाकड़' के प्रड्ययूसर के बर्थडे का, जिसमें कई लोगों के साथ कंगना भी शामिल हुईं। कंगना ने इस खूबसूरत म्यूजिकल शाम का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें काफी लोग प्रड्यूसर सोहेल मकलई के बर्थतडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे हैं। कंगना ने लिखा है, 'बीती रात, हमारे सबसे फेवरेट धाकड़ प्रड्यूसर सोहेल मकलई की बर्थडे पार्टी का नजारा, जो कि एक दशक से ज्यादा समय से मेरे अच्छे फ्रेंड रहे हैं। वह तब भी उतने ही सौम्य और दयालु थे, जब मैं सक्सेसफुल नहीं थी। इस प्यारी रात के लिए शुक्रिया, आपको सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर सफलता मिले।' बता दें, 'थलाइवी' की शूटिंग के दौरान ही कंगना ने 'धाकड़' की रिहर्सल शुरू कर दी थी। डायरेक्टर रजनीश घई की इस फिल्म को दीपक मुकुट और सोहेल मकलई प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो कंगना के पास इन दिनों कई सारे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स हैं। 'थलाइवी' और 'धाकड़' के अलावा वह 'तेजस' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वह एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में दिखेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35XiOsy

No comments:
Post a Comment