टीवी शो 'तेरे शहर में' से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं अंजुम फकीह कई नामी टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने नेगेटिव किरदारों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।'Kundali Bhagya' fame Anjum Fakih bold photos and unknown facts about her: पॉप्युलर टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में सृष्टि के रोल में जबरदस्त पॉप्युलैरिटी बटोरने वालीं ऐक्ट्रेस अंजुम फकीह टीवी की बोल्ड ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं और इन दिनों अपनी दिलकश तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं।

टीवी शो 'तेरे शहर में' से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं अंजुम फकीह कई नामी टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने नेगेटिव किरदारों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
19 साल की उम्र से मॉडलिंग

अंजुम फकीह हमेशा से ही शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। 19 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
'सुपर मॉडल' का जीता खिताब

अंजुम फकीह को सुपर मॉडल का खिताब भी मिल चुका है और उन्होंने कई बड़े ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग भी की है।
इन टीवी शोज से बनाई पहचान

वहीं टीवी की दुनिया में अंजुम फकीह ने 'कुंडली भाग्य' और 'तेरे शहर में' के अलावा 'नागिन 5', 'एक था राजा एक थी रानी', 'दिल ही तो है' और 'देवांशी' जैसे टीवी शोज में भी काम किया।
मॉडलिंग और ऐक्टिंग के लिए घरवालों से बगावत

लेकिन ऐक्ट्रेस और मॉडल बनने का अंजुम फकीह का रास्ता बेहद मुश्किलों भरा रहा। उन्हें इसके लिए अपने परिवार और घर तक को छोड़ना पड़ा। यूं कह लीजिए कि अंजुम ने मॉडलिंग और ऐक्टिंग के लिए घरवालों से बगावत की थी।
ऐक्टिंग के लिए छोड़ दिया घर-परिवार

साल 2017 में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में जिक्र करते हुए अंजुम फकीह ने कहा था, 'मैं एक रूढ़िवादी परिवार से आती हूं। करीब 8 साल पहले मैंने मॉडलिंग और टीवी शोज के लिए घर छोड़ दिया था। शुरुआत में उन्होंने मुझसे बात करना तक बंद कर दिया, पर अब वो लोग मेरी सफलता से खुश हैं और यहां मुंबई में मुझसे मिलने भी आते हैं।'
बुर्क़ा पहनने से तौबा, फेंक दिए थे सारे सलवार-कमीज़

अंजुम फकीह ने आगे कहा था, 'चौथी क्लास से लेकर 2009 तक मैंने बुर्क़ा पहना, लेकिन 2010 में मैंने फैसला किया कि मैं अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जिऊंगी और वही पहनूंगी जो मेरा मन करता है। मैंने अपने सारे सलवार-कमीज़ और बुर्क़ा निकालकर फेंक दिए थे।'
मां ने कहा था-मेरे घर में रहते हुए तुम ये नहीं कर सकतीं

अंजुम बोलीं, 'जब मैंने मॉडलिंग के बारे में घर पर बात की तो मेरी मां ने सीधे मना कर दिया और कहा कि तुम मेरे घर में रहते हुए यह सब नहीं कर सकतीं। इसलिए मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपना करियर बनाया।'
'पर्दे में ही रहती हैं मेरे घर की औरतें'

अंजुम फकीह ने आगे कहा था, 'मैं एक ऐसे परिवार से रही हूं, जहां महिलाएं पर्दे में रहती हैं। घर में कोई मेहमान आ जाए तो घूंघट रहता है। लेकिन इस इंडस्ट्री को देखने के बाद अब मेरी मां के विचार बदल गए हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nWCC5n

No comments:
Post a Comment