Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, January 22, 2021

18 सालों में इतना बदल गया 'कल हो ना हो' का 'फ्रेंकी रामदयाल', अब आमिर खान को देता है ट्रेनिंग

क्या आपको फिल्म 'कल हो ना हो' का वह सीन याद है, जिसमें शाहरुख खान एक पतले से लड़के को देखकर आवाज लगाते हैं 'रामदयाल'? फ्रेंकी रामदयाल फिल्म में एक डीजे बना था, जिस पर स्वीटू यानी डेलनाज इरानी का दिल आ जाता है और फिर शाहरुख दोनों की सेटिंग करवाते हैं। इस फिल्म का हर एक किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। फ्रेंकी रामदयाल का किरदार भी कुछ ऐसा ही है, जो आज भी लोगों को याद है। (Pics: Instagram@shivohamofficial)

'Kal Ho Naa Ho' fame 'Frankie Ramdayal' shocking transformation viral photos: फिल्म 'कल हो ना हो' के एक सीन में शाहरुख खान इस ऐक्टर को 'चुसा हुआ आम' तक बोलते हैं। लेकिन आज यह ऐक्टर अच्छे-अच्छों को गच्चा दे रहा है और आमिर खान जैसे सुपरस्टार को ट्रेन कर रहा है। इसके ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें देख दिमाग चकरा जाएगा।


18 सालों में इतना बदल गया 'कल हो ना हो' का 'फ्रेंकी रामदयाल', अब आमिर खान को देता है ट्रेनिंग

क्या आपको फिल्म 'कल हो ना हो' का वह सीन याद है, जिसमें शाहरुख खान एक पतले से लड़के को देखकर आवाज लगाते हैं 'रामदयाल'? फ्रेंकी रामदयाल फिल्म में एक डीजे बना था, जिस पर स्वीटू यानी डेलनाज इरानी का दिल आ जाता है और फिर शाहरुख दोनों की सेटिंग करवाते हैं। इस फिल्म का हर एक किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। फ्रेंकी रामदयाल का किरदार भी कुछ ऐसा ही है, जो आज भी लोगों को याद है। (Pics: Instagram@shivohamofficial)



दीपेश भट्ट बने थे 'फ्रेंकी रामदयाल'
दीपेश भट्ट बने थे 'फ्रेंकी रामदयाल'

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार को किस ऐक्टर ने निभाया था और वह आजकल क्या करता है? इस ऐक्टर की जब आप लेटेस्ट तस्वीरें देखेंगे और काम के बारे में जानेंगे तो दिमाग ही चकरा जाएगा। फ्रेंकी रामदयाल का रोल दीपेश भट्ट ने निभाया था।



चौंका रहा ट्रांसफॉर्मेशन, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
चौंका रहा ट्रांसफॉर्मेशन, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

2003 से लेकर 2021 तक दीपेश भट्ट की एकदम कायापलट ही हो चुकी है। इन 18 सालों में चेहरे-मोहरे के साथ-साथ दीपेश भट्ट ने खुद को बहुत फिट बना लिया है। उनका यह बदला अवतार बेहद चौंका रहा है।



सिलेब्रिटी फिटनस कोच हैं दीपेश भट्ट
सिलेब्रिटी फिटनस कोच हैं दीपेश भट्ट

दीपेश भट्ट आज एक सिलेब्रिटी फिटनस कोच हैं और आमिर खान, से लेकर जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहिम तक को ट्रेन कर चुके हैं।



आमिर को 'लाल सिंह चड्ढा' में कर रहे ट्रेन
आमिर को 'लाल सिंह चड्ढा' में कर रहे ट्रेन

दीपेश ने जहां फिल्म 'पानीपत' के लिए अर्जुन कपूर को ट्रेन किया तो वहीं आजकल आमिर खान को फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए ट्रेन कर रहे हैं। आमिर को उन्होंने 'तलाश' और 'धूम 3' के लिए भी ट्रेन किया था।



इंडिया की पहली क्रॉसफिट जिम के फाउंडर
इंडिया की पहली क्रॉसफिट जिम के फाउंडर

इतना ही नहीं, दीपेश भट्ट इंडिया की पहली क्रॉसफिट जिम 'शिवफिट' के को-फाउंडर और सिलेब्रिटी ट्रेनर भी हैं।



13 साल से कर रहे क्रॉसफिट वर्कआउट
13 साल से कर रहे क्रॉसफिट वर्कआउट

बताया जाता है कि दीपेश भट्ट करीब 13 सालों से क्रॉसफिट वर्कआउट कर रहे हैं और इसकी ट्रेनिंग दे चुके हैं।



सोनाक्षी और अभिषेक को भी किया ट्रेन
सोनाक्षी और अभिषेक को भी किया ट्रेन

दीपेश भट्ट ने फिल्म 'दबंग' में सोनाक्षी सिन्हा और अभिषेक बच्चन को भी ट्रेन कर चुके हैं।



मुंबई में दीपेश के कई जिम, फिटनस को बनाया करियर
मुंबई में दीपेश के कई जिम, फिटनस को बनाया करियर

दीपेश भट्ट के मुंबई में कई जिम हैं। वह शुरुआत से ही फिटनस को लेकर काफी सजग थे। जब ऐक्टिंग कर रहे थे, तब भी उनके मन में फिटनस को लेकर कुछ करने की चाह थी।



होटेल में धोए बर्तन, लगाई झाड़ू
होटेल में धोए बर्तन, लगाई झाड़ू

एक इंटरव्यू में दीपेश भट्ट ने बताया था कि जब वह फिटनस को करियर बनाने के लिए इसकी पढ़ाई और ट्रेनिंग कर रहे थे तो उस वक्त होटेल में उन्होंने झाड़ू लगाने और बर्तन धोने तक का भी काम किया।



बचपन में ऐसे दिखते थे 'फ्रेंकी रामदयाल' दीपेश
बचपन में ऐसे दिखते थे 'फ्रेंकी रामदयाल' दीपेश




from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sOEErW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot