सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने पूरे हो चुके हैं। इस केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत 14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनके फैन्स का मानना है कि उनका मर्डर किया गया है और वे सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस केस में ED भी जांच कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया था कि सुशांत एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के फ्लैट की ईएमआई दे रहे थे। अब अंकिता ने इस आरोप का गलत बताया है।बीते दिनों रिपोर्ट्स थीं कि सुशांत सिंह राजपूत अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की ईएमआई दे रहे थे। अब अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर फ्लैट का रजिस्ट्रेशन और बैंक स्टेटमेंट पोस्ट किया है। इसमें दिखाया है कि EMI हर महीने उनके अकाउंट से कटती है। अंकिता ने लिखा है, मुझे और कुछ नहीं कहना।
अंकिता के इस पोस्ट पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनका सपोर्ट किया है। श्वेता ने लिखा है, तुम एक आत्मनिर्भर महिला हो और मुझे तुम पर गर्व है लड़की। इस पर अंकिता ने लिखा है, शुक्रिया दी, लव यू।
अंकिता लोखंडे इस बीच सुशांत के परिवार के साथ खड़ी हैं। वह सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। सुशांत की मौत को 2 महीने पूरे होने पर उन्होंने पोस्ट किया था, 2 महीने बीत गए हैं और मुझे पता है, तुम जहां भी हो खुश हो।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की जांच में सुशांत के अकाउंट से 15 रुपये निकलने की बात भी सामने आई है। यह पैसा कहां खर्च हुआ इस बात का पता लगाया जा रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31Xuys8

No comments:
Post a Comment