थोड़ा वक्त लगा, लेकिन धीरी-धीरे अब बॉलिवुड स्टार्स भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर डंटे नजर आ रहे हैं। सुशांत के लिए न्याय की मांग रखने वालों में अनुपम खेर भी शामिल हैं। अनुपम खेर बॉलिवुड के उन स्टार्स में से भी एक हैं, जिन्होंने सुशांत के साथ पर्दे पर अच्छा वक्त बिताया है। खुलकर अपनी बातें कहने वाले अनुपम इस बार भी सुशांत को लेकर बेबाकी से बातें करते दिखे। टाइम्स नाउ से हुई बातचीत में अनुपम ने यह भी जवाब दिया कि सुशांत के लिए सीबीईआई जांच की मांग करने में उन्होंने इतनी देरी क्यों लगाई। अनुपम खेर ने कहा कि किसी को भी कॉमेंट करने के लिए स्थिति को पहले ठीक तरीके से समझना पड़ता है और स्टार्स बोलने से घबराते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी बात करें तो मैं इस बारे में पहले ही बोल चुका हूं और आपको भी चीजें समझनी पड़ती हैं न, केवल टेलिविजन पर देखकर आप निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते। आपको अपनी अक्ल भी लगानी पड़ती है।' उन्होंने कहा, 'शुरुआत के 15 दिनों तक तो हम सबको लगता रहा कि यह आत्महत्या का ही मामला है बल्कि मैंने जो अपना पहला वीडियो पोस्ट किया था उसमें मैंने इस बात को लेकर हैरानी जताई थी कि वह लो फील कर रहा था। ...और इन सबमें थोड़ा वक्त लगा, आपको भी डर लगता है कि मैं इसकी साइड लूंगा तो कहीं इन सब चीजों के बीच विक्टिम न बन जाऊं। आप एक पब्लिक फिगर हैं, मैं समझता हूं, लेकिन जब सच सामने हो तो आपको कभी न कभी बोलना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'सबको इस बारे में बोलना चो चाहिए, किसी को किसी की साइड लेने की जरूरत नहीं, किसी को क्रिटिसाइज करने की जरूरत नहीं है। हम उस वक्त में जी रहे हैं, जहां बोलना बहुत जरूरी है। बता दें कि फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में अनुपम खेर सुशांत के पिता का किरदार निभा चुके हैं और उन्होंने कहा है कि सुशांत को डिप्रेशन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, 'मेंटल हेल्थ और अकेलापन से कोई भी जूझ सकता है। हालांकि, सुशांत ऐसे कतई नहीं थे जो डिप्रेशन में आकर अपनी जान दे दें।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aon4lW

No comments:
Post a Comment