जैसे-जैसे सुशांत सिंह राजपूत मामले में केस और छानबीन का सिलसिला आगे बढ़ रहा है, नई-नई चीजें सामने आ रही हैं और मामला हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सुशांत की बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए न्याय की उम्मीद जता रही हैं और इसके लिए हर बार वह भगवान शंकर को भी याद कर रही हैं। इस बार श्वेता ने शिव तांडव स्त्रोत्रम शेयर किया है और सुशांत के लिए न्याय पर उम्मीद जताई है। श्वेता ने भगवान शिव के तांडव वाले रूप को शेयर किया है और शिव तांडव स्त्रोत्रम से एक पैरा शेयर किया है, जो इस प्रकार है- जयत्वदभ्रविभ्रमभ्रमद्भुजङ्गमश्वसद्_ विनिर्गमत्क्रमस्फुरत्करालभालहव्यवाट् । धिमिद्धिमिद्धिमिध्वनन्मृदङ्गतुङ्गमङ्गल_ ध्वनिक्रमप्रवर्तितप्रचण्डताण्डवः शिवः ॥११॥ हिन्दू धर्मग्रंथों में कहा गया है कि जब कभी समस्याओं का कोई तत्काल समाधान न निकल पा रहा तो ऐसे में शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करना लाभदायक होता है। व्यक्ति को जब कभी भी ऐसा लगे कि किसी प्रकार की तंत्र, मंत्र और शत्रु परेशान कर रहा है तो ऐसे में शिव तांडव का पाठ करना अत्यंत लाभदायक होता है। श्वेता ने शिव तांडव स्त्रोत्रम के साथ #JusticeForSushantSinghRajput #हर_हर_महादेव #Warriors4SSR जैसे हैशटैग लिखे हैं। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से श्वेता लगातार भाई को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट कर रही हैं, जिसमें कई बार उनपर लग रहे गलत आरोपों का भी जवाब दिया है। हाल ही में सुशांत को लेकर ये अफवाहें सामने आईं कि उनकी बहन प्रियंका से उनके सम्बंध अच्छे नहीं थे, लेकिन श्वेता ने अपने भाई का एक इंटरव्यू वीडियो शेयर कर साफ कर दिया कि उनकी बहन प्रियंका उनके लिए सबसे स्पेशल थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iuBN1C

No comments:
Post a Comment