बॉलिवुड ऐक्टर की मौत के बाद जांच में काफी सारी बातें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों सुशांत के साथ किस-किस की बातचीत हुई, इस पर काफी चर्चा चलती रही है। सुशांत की मौत से एक दिन पहले प्रड्यूसर और डायरेक्टर की भी बातचीत हुई। बॉम्बे टाइम्स से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए रमेश तौरानी ने बताया है कि 13 जून को उनकी और निखिल आडवाणी की सुशांत सिंह राजपूत से 15 मिनट क्या बात हुई थी। रमेश तौरानी ने अपनी बातचीत के बारे में कहा, 'पिछले कई दिनों से मुझे काफी जर्नलिस्ट्स के कॉल्स आ रहे हैं जो मुझसे सुशांत से हुई बातचीत के बारे में पूछ रहे हैं। तो इस बारे में मैं कुछ सीधे कुछ बातें बताना चाहता हूं।' रमेश तौरानी ने अपनी बातें कुछ पॉइंट्स के साथ रखीं। सुशांत को सुनाया था एक स्टोरी आइडिया उन्होंने कहा, 'एक न्यूज चैनल के जर्नलिस्ट मुझसे 13 जून को दोपहर 2:15 बजे सुशांत के साथ हुई मेरी बातचीत के बारे में पूछ रहे थे। मैंने उन्हें बताया कि मेरी बात हुई थी लेकिन मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहता हूं। उन्होंने (जर्नलिस्ट ने) मुझे बिना बताए मेरी कॉल रिकॉर्ड कर ली थी इसलिए यह बताया जाना जरूरी है कि उस दिन क्या हुआ था। मैंने और निखिल आडवाणी ने सुशांत को एक स्टोरी आइडिया बताया था। हम लोग एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर थे जिसमें सुशांत के मैनेजर उदय भी शामिल थे।' फोन कॉल पर सुशांत की मानसिक स्थिति का पता लगाना मुश्किल रमेश तौरानी ने आगे कहा, 'जिन जर्नलिस्ट का मेरे पास कॉल आया था उन्होंने मुझसे पूछा कि उस समय सुशांत के बारे में क्या महसूस हुआ। मुझे नहीं पता कि प्रफेशनल कॉल पर आप किसी व्यक्ति के बारे में इस नतीजे पर कैसे पहुंच सकते हैं कि वह कैसा महसूस कर रहा था। हमारी कॉल बहुत कम समय के लिए थी, शायद मुश्किल से 15 के लिए और सुशांत को हमारा आइडिया पसंद आया था और यह एक शुरुआती बातचीत थी। बस इतनी ही बात थी।' सुशांत या इंडस्ट्री के बारे में गलत बातें न बोलें सुशांत के बारे में चल रही बातों पर नाराजगी जताते हुए तौरानी ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री और सुशांत के संबंधों के बारे में कुछ गलत थिअरीज को बढ़ावा देने के बजाय मैं सभी लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि व्यवस्था में विश्वास रखें और अधिकारियों को अपनी जांच पूरी करने दें। और मैं सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि कॉल करना बंद कीजिए क्योंकि हम इस अप्रत्याशिद और दुखद घटना पर और कॉमेंट करने से बच रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि सुशांत की आत्मा को शांति मिले।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2DRrIwu

No comments:
Post a Comment