भास्कर संवाददाता | बेगमगंज
शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने तहसील के 2 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद उनका मुख्यालय देवरी उदयपुरा में किया गया है। कलेक्टर की इस कार्रवाई से राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक पटवारी हलका नंबर -45 के पटवारी रोहित कीर एवं पटवारी हलका नंबर- 43 के पटवारी सौरभ गुप्ता को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। दोनों पटवारियों को उनके प्रभार के पटवारी हलके में अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति और किसानों को मुआवजा राशि वितरित करने के लिए पत्रक तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उक्त दोनों पटवारियों द्वारा शासकीय कार्य में रूचि न लेते हुए प्रगति से अवगत नहीं कराया। कलेक्टर श्री भार्गव ने उक्त दोनों पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rhJ2Vq

No comments:
Post a Comment