वहीं महर्षि कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में सुबह 8:30 के स्थान पर सभी बच्चों का समय सुबह 9 बजे से कर दिया गया है। वहीं कुछ संस्थाएं ऐसी भी है जहां नर्सरी की कक्षाएं दोपहर 12 से ही लगाई जाती है वहां किसी तरह की दिक्कत नहीं है। लेकिन बड़ी कक्षाओं के समय में जरूर परिवर्तन किया गया है लेकिन अधिकतर प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश का इंतजार कर रहे है कि आदेश मिले तो समय बढ़ाया जाए।
पालकों ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से सभी प्राइवेट स्कूलों में जहां नर्सरी की कक्षाएं सुबह के समय में लगती हैं, वहां का समय बढ़ाने की मांग की है ताकि तेज सर्दी का असर बच्चों की सेहत पर न पड़े।
ओस गिरने से फसल को मिलेगा लाभ
सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह के समय ओस भी गिरने लगी है। इसके अलावा हल्की धुंध भी छाने लगी है जिससे फसलों को लाभ बताया जा रहा है। ओस गिरने से खेतों में खड़ी फसल को लाभ मिलेगा। वहीं बोवनी कर रहे किसानों को भी फायदा हो रहा है। वे पहले सिंचाई कर बोवनी कर रहे है ओस गिरने से कम सिंचाई से काम चल जाएगा।
गुरुवार की सुबह छाई रही धुंध।
घास पर चलने से कम होता है तनाव
मेडिकल ऑफिसर डाॅ. संदीप यादव ने बताया कि सुबह सवेरे हरी घास पर नंगे पांव चलने से तनाव दूर होता है। मांसपेशियां का खिचाव कम होता है। मधुमेह रोगियों के लिए हरी घास पर चलना, बैठना अच्छा माना जाता है। मधुमेह रोगी गहरी सांस लेते हुए टहलें तो शरीर में आक्सीजन की पूर्ति होने से मधुमेह रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। आंखों की रोशनी तेज होती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pgfobf

No comments:
Post a Comment